Skip to main content

Nimbahera Vlog | Nimbahera City | Nimbahera Bike Ride | Nimbahera

 Video Link - https://youtu.be/w1ceklFQhpI Tags - Rajasthan Explore,nimbahera,nimbahera rajasthan,nimbahera vlog,places to visit in rajasthan,rajasthan,rajasthan tour,rajasthan tourism,rajasthan tourist places,rajasthan travel guide,rajasthan trip

एंड्रॉयड ऐप्स कैसे बनाये

Android Technology  गूगल की है ये दिन ब दिन बड़ ही रहा है।आज Android Users बहुत जयादा हो चुके है। अगरआप Android फ़ोन इस्तेमाल  करते है तो आप Google Play Store से Apps भी Download करते होंगे Play Store लाखो Apps है जिन्हे आप Free में download कर सकते है ।

apps develop करने के लिए आपके पास सिर्फ 4 चीजे होनी चाहिएऔर वो 4 चीजे ये है ।

1. आपके पास एक कंप्यूटर या लैपटॉप और इंटरनेट connection होनाचाहिए
2. आपके पास एक Android फ़ोन होना चाहिए
3. आपको कंप्यूटर और इंटरनेट की अच्छी जानकारी होनी चाहिए
4. और आखिर में आपके पास Creativity होनी चाहिए

आप सोचते होंगे कि ऐप्स केवल ट्रेंड डेवलपर्स ही बना सकते हैं, पर ऐसाहै नहीं। आप चाहें, तो खुद भी ऐप्स बना सकते हैं। इसके लिए हाई टेक्निकल स्किल का होना भी जरूरी नहींहै। कई ऐसे ऐप मेकर्स प्लेटफॉर्म हैं, जो आपको खुद ही ऐप्स बनाने का ऑप्शन देते हैं....
BuildFire
बिल्डफायर आपको स्मॉल बिजनेस, ब्लॉग्स, वेबसाइट्स आदि के लिए ऐप्स बनाने का बेहतरीन प्लेटफॉर्म मुहैया करता है। यहां ऐप बनाने के लिए दो तरह के ऑप्शंस हैं। पहला, यहां आप खुद ही अपने लिए ऐप बना सकते हैं। दूसरा, अगर आप खुद ऐप नहींबनाना चाहते हैं, तो बिल्डफायर के ऐप डेवलपर्स आपके लिए फ्री में ऐप क्रिएट कर देंगे। खुद ही ऐप बनाना चाहते हैं, तो बिल्डफायर के क्लिक ऐंड एडिट डैशबोर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां ऐप बनाने के लिए कोडिंग करने की जरूरत नहीं पड़ती है। अगर आपके पास जीरो टेक्निकल स्किल है, तब भी हाई क्वालिटी के ऐप कुछ ही मिनटों में बना सकते हैं। यहां डिजाइन, लेआउट,कलर्स, कंटेंट आदि को चेंज करना काफी आसान है। अगर बिल्डफायर डेवलपर्स की मदद से ऐप बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट, ब्लॉग आदि का यूआरएल डालना होगा। इसके फीचर्स भी काफी फ्रेंडली हैं। इसमें नोटिफिकेशन, कैलेंडर इंटीग्रेशन, वीडियो स्ट्रीमिंग जैसी सुविधाएं भी हैं। हालांकि, इसका फ्री यूज आप एचटीएमएल 5 वेब ऐप के लिए ही कर सकते हैं। आईफोन, आईपैड और एंड्रॉयड ऐप क्रिएट करने के लिए पेड प्रीमियम प्लान लेना होगा। 

Appery.io
यह क्लाउड बेस्ड मोबाइल ऐप बिल्डर है। इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमालएंड्रॉयड, आइओएस और विंडोज फोन्स के ऐप्स बनाने के लिए कर सकते हैं। यह क्लाउड में रन करता है, इसलिए किसी सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल या फिर डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ती है। ऐसे में आप आसानी से ऐप बनाने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। यूजर इंटरफेस क्रिएट करने के लिए विजुअल एडिटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। फिर आप इसे किसी आरइएसटी एपीआई से भी कनेक्ट कर सकते हैं। अगर ऐप के लिए डाटा स्टोर करने की जरूरत पड़ती है, तो क्लाउड में स्टोर करने का ऑप्शन दिया गया है। आप चाहें, तो अपने ऐप में ऐपेरी प्लग-इन कैटलॉग का यूज कर सकते हैं या फिर खुद ही ऐप के लिए प्लग-इन क्रिएट कर सकतेहैं। इस प्लेटफॉर्म पर ऐप बनाने के लिए फ्री से लेकर प्रीमियम प्लान तकउपलब्ध हैं। 
Mobile Roadie
मोबाइल रोडी ऐप क्रिएटर है, जहां कोई भी अपने लिए आइओएस और एंड्रॉयड ऐप बना सकता है और खुद ही उसे मैनेज भी कर सकता है। यह प्लेटफॉर्म आरएसएस, ट्विटर, गूगल न्यूज कीवर्ड आदि को सपोर्ट करता है। आप फ्री मेें मोबाइल रोडी कनेक्ट ऐप के जरिए अपने ऐप का प्रिव्यू भी देख सकते हैं। ऐप में कंटेंट को सीधे वेबसाइट या फिर ब्लॉग से डाला जा सकता है। इसमें आप कई फॉर्मेट में कंटेंट डाल सकते हैं, जैसे- एक्सएमएल, जेएसओएन, पीएचपी, एसीएसवी और एचटीएमएल। यहां आप खुद ही ऐप का डिजाइन तैयार कर सकते हैं। हालांकि ऐप मेकिंग की प्रक्रिया पेड है।
TheAppBuilder
इस प्लेटफॉर्म की मदद से आप दो तरीके से ऐप क्रिएट कर सकते हैं। आप यहां ऑनलाइन टूलकिट की मदद से ऐप बना सकते हैं या फिर ऐपबिल्डर आपके साथ मिलकर ऐप क्रिएट करने में मदद करेगा। ऐप्स के कंटेंट को अपडेट करना काफी आसान है। इसे मल्टीपल मोबाइल प्लेटफॉर्म पर बस एक क्लिक में अपडेट और पब्लिश किया जा सकता है। यह प्लेटफॉर्म आईफोन, आईपैड और एंड्रॉयड को सपोर्ट करता है।अपडेट कंटेंट 60सेकंड में लाइव हो जाता है।

Good Barber
गुड बार्बर आईफोन और एंड्रॉयड ऐप्स बनाने के लिए प्लेटफॉर्म मुहैयाकराता है। यहां आप बिना कोडिंग के ही ऐप बना सकते हैं। ऐप क्रिएट करने के लिए नौ कलरफुल कस्टमाइजेबल डिजाइन टेम्प्लेट्स उपलब्ध हैं। इसके अलावा, 350 खूबसूरत आइकन और 600 से अधिक गूगल फॉन्ट्स को आप एक्सेस कर सकते हैं। यहां पर आईफोन और एंड्रॉयड ऐप के अलावा, वेब मोबाइल वर्जन भी उपलब्ध है। यहां आप अपने ऐप को ऑर्गनाइज भी कर सकते हैं। वीडियो, फोटोज, साउंड्स, लाइव इवेंट आदि को सेक्शंस में भी बांटने का ऑप्शन दिया गया है। इस प्लेटफॉर्म पर ऐप बनाने का प्लान 16 डॉलर प्रतिमाह से स्टार्ट होता है।
Appy Pie
यहां डीआइवाई (डू-इट-योरसेल्फ) मोबाइल ऐप क्रिएशन का टूल्स दिया गया है। इस टूल्स की मदद से आप बिना प्रोग्रामिंग के ही विंडोज, एंड्रॉयड और आईओएस के लिए ऐप्स बना सकते हैं और इसे गूगल प्ले स्टोर और ऐपल आईट्यून पर पब्लिश कर सकते हैं। यहां ऐप बनाने के लिए कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड या फिर इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं पड़ती है। बस आपको पेज ड्रॉप और ड्रैग करना पड़ता है। जब आप प्रॉसेस पूरा कर लेंगे, आपको एचटीएमएल-5 बेस्ड हाइब्रिड ऐप मिलेगा, जो किसी भी प्लेटफॉर्म पर चलेगा। आप ऐप से सोशल मीडिया फीड्स, ब्लॉग्स,वेबसाइट्स, रेडियो आदि इंटीग्रेट कर सकते हैं। 
आप सोचते होंगे कि ऐप्स केवल ट्रेंड डेवलपर्स ही बना सकते हैं, पर ऐसाहै नहीं। आप चाहें, तो खुद भी ऐप्स बना सकते हैं। इसके लिए हाई टेक्निकल स्किल का होना भी जरूरी नहींहै। कई ऐसे ऐप मेकर्स प्लेटफॉर्म हैं, जो आपको खुद ही ऐप्स बनाने का ऑप्शन देते हैं....
BuildFire
बिल्डफायर आपको स्मॉल बिजनेस, ब्लॉग्स, वेबसाइट्स आदि के लिए ऐप्स बनाने का बेहतरीन प्लेटफॉर्म मुहैया करता है। यहां ऐप बनाने के लिए दो तरह के ऑप्शंस हैं। पहला, यहां आप खुद ही अपने लिए ऐप बना सकते हैं। दूसरा, अगर आप खुद ऐप नहींबनाना चाहते हैं, तो बिल्डफायर के ऐप डेवलपर्स आपके लिए फ्री में ऐप क्रिएट कर देंगे। खुद ही ऐप बनाना चाहते हैं, तो बिल्डफायर के क्लिक ऐंड एडिट डैशबोर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां ऐप बनाने के लिए कोडिंग करने की जरूरत नहीं पड़ती है। अगर आपके पास जीरो टेक्निकल स्किल है, तब भी हाई क्वालिटी के ऐप कुछ ही मिनटों में बना सकते हैं। यहां डिजाइन, लेआउट,कलर्स, कंटेंट आदि को चेंज करना काफी आसान है। अगर बिल्डफायर डेवलपर्स की मदद से ऐप बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट, ब्लॉग आदि का यूआरएल डालना होगा। इसके फीचर्स भी काफी फ्रेंडली हैं। इसमें नोटिफिकेशन, कैलेंडर इंटीग्रेशन, वीडियो स्ट्रीमिंग जैसी सुविधाएं भी हैं। हालांकि, इसका फ्री यूज आप एचटीएमएल 5 वेब ऐप के लिए ही कर सकते हैं। आईफोन, आईपैड और एंड्रॉयड ऐप क्रिएट करने के लिए पेड प्रीमियम प्लान लेना होगा। 
Appery.io
यह क्लाउड बेस्ड मोबाइल ऐप बिल्डर है। इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमालएंड्रॉयड, आइओएस और विंडोज फोन्स के ऐप्स बनाने के लिए कर सकते हैं। यह क्लाउड में रन करता है, इसलिए किसी सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल या फिर डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ती है। ऐसे में आप आसानी से ऐप बनाने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। यूजर इंटरफेस क्रिएट करने के लिए विजुअल एडिटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। फिर आप इसे किसी आरइएसटी एपीआई से भी कनेक्ट कर सकते हैं। अगर ऐप के लिए डाटा स्टोर करने की जरूरत पड़ती है, तो क्लाउड में स्टोर करने का ऑप्शन दिया गया है। आप चाहें, तो अपने ऐप में ऐपेरी प्लग-इन कैटलॉग का यूज कर सकते हैं या फिर खुद ही ऐप के लिए प्लग-इन क्रिएट कर सकतेहैं। इस प्लेटफॉर्म पर ऐप बनाने के लिए फ्री से लेकर प्रीमियम प्लान तकउपलब्ध हैं। 
Mobile Roadie
मोबाइल रोडी ऐप क्रिएटर है, जहां कोई भी अपने लिए आइओएस और एंड्रॉयड ऐप बना सकता है और खुद ही उसे मैनेज भी कर सकता है। यह प्लेटफॉर्म आरएसएस, ट्विटर, गूगल न्यूज कीवर्ड आदि को सपोर्ट करता है। आप फ्री मेें मोबाइल रोडी कनेक्ट ऐप के जरिए अपने ऐप का प्रिव्यू भी देख सकते हैं। ऐप में कंटेंट को सीधे वेबसाइट या फिर ब्लॉग से डाला जा सकता है। इसमें आप कई फॉर्मेट में कंटेंट डाल सकते हैं, जैसे- एक्सएमएल, जेएसओएन, पीएचपी, एसीएसवी और एचटीएमएल। यहां आप खुद ही ऐप का डिजाइन तैयार कर सकते हैं। हालांकि ऐप मेकिंग की प्रक्रिया पेड है।
TheAppBuilder
इस प्लेटफॉर्म की मदद से आप दो तरीके से ऐप क्रिएट कर सकते हैं। आप यहां ऑनलाइन टूलकिट की मदद से ऐप बना सकते हैं या फिर ऐपबिल्डर आपके साथ मिलकर ऐप क्रिएट करने में मदद करेगा। ऐप्स के कंटेंट को अपडेट करना काफी आसान है। इसे मल्टीपल मोबाइल प्लेटफॉर्म पर बस एक क्लिक में अपडेट और पब्लिश किया जा सकता है। यह प्लेटफॉर्म आईफोन, आईपैड और एंड्रॉयड को सपोर्ट करता है।अपडेट कंटेंट 60सेकंड में लाइव हो जाता है।
Good Barber
गुड बार्बर आईफोन और एंड्रॉयड ऐप्स बनाने के लिए प्लेटफॉर्म मुहैयाकराता है। यहां आप बिना कोडिंग के ही ऐप बना सकते हैं। ऐप क्रिएट करने के लिए नौ कलरफुल कस्टमाइजेबल डिजाइन टेम्प्लेट्स उपलब्ध हैं। इसके अलावा, 350 खूबसूरत आइकन और 600 से अधिक गूगल फॉन्ट्स को आप एक्सेस कर सकते हैं। यहां पर आईफोन और एंड्रॉयड ऐप के अलावा, वेब मोबाइल वर्जन भी उपलब्ध है। यहां आप अपने ऐप को ऑर्गनाइज भी कर सकते हैं। वीडियो, फोटोज, साउंड्स, लाइव इवेंट आदि को सेक्शंस में भी बांटने का ऑप्शन दिया गया है। इस प्लेटफॉर्म पर ऐप बनाने का प्लान 16 डॉलर प्रतिमाह से स्टार्ट होता है।
Appy Pie
यहां डीआइवाई (डू-इट-योरसेल्फ) मोबाइल ऐप क्रिएशन का टूल्स दिया गया है। इस टूल्स की मदद से आप बिना प्रोग्रामिंग के ही विंडोज, एंड्रॉयड और आईओएस के लिए ऐप्स बना सकते हैं और इसे गूगल प्ले स्टोर और ऐपल आईट्यून पर पब्लिश कर सकते हैं। यहां ऐप बनाने के लिए कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड या फिर इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं पड़ती है। बस आपको पेज ड्रॉप और ड्रैग करना पड़ता है। जब आप प्रॉसेस पूरा कर लेंगे, आपको एचटीएमएल-5 बेस्ड हाइब्रिड ऐप मिलेगा, जो किसी भी प्लेटफॉर्म पर चलेगा। आप ऐप से सोशल मीडिया फीड्स, ब्लॉग्स,वेबसाइट्स, रेडियो आदि इंटीग्रेट कर सकते हैं। 
आप सोचते होंगे कि ऐप्स केवल ट्रेंड डेवलपर्स ही बना सकते हैं, पर ऐसाहै नहीं। आप चाहें, तो खुद भी ऐप्स बना सकते हैं। इसके लिए हाई टेक्निकल स्किल का होना भी जरूरी नहींहै। कई ऐसे ऐप मेकर्स प्लेटफॉर्म हैं, जो आपको खुद ही ऐप्स बनाने का ऑप्शन देते हैं....
BuildFire
बिल्डफायर आपको स्मॉल बिजनेस, ब्लॉग्स, वेबसाइट्स आदि के लिए ऐप्स बनाने का बेहतरीन प्लेटफॉर्म मुहैया करता है। यहां ऐप बनाने के लिए दो तरह के ऑप्शंस हैं। पहला, यहां आप खुद ही अपने लिए ऐप बना सकते हैं। दूसरा, अगर आप खुद ऐप नहींबनाना चाहते हैं, तो बिल्डफायर के ऐप डेवलपर्स आपके लिए फ्री में ऐप क्रिएट कर देंगे। खुद ही ऐप बनाना चाहते हैं, तो बिल्डफायर के क्लिक ऐंड एडिट डैशबोर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां ऐप बनाने के लिए कोडिंग करने की जरूरत नहीं पड़ती है। अगर आपके पास जीरो टेक्निकल स्किल है, तब भी हाई क्वालिटी के ऐप कुछ ही मिनटों में बना सकते हैं। यहां डिजाइन, लेआउट,कलर्स, कंटेंट आदि को चेंज करना काफी आसान है। अगर बिल्डफायर डेवलपर्स की मदद से ऐप बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट, ब्लॉग आदि का यूआरएल डालना होगा। इसके फीचर्स भी काफी फ्रेंडली हैं। इसमें नोटिफिकेशन, कैलेंडर इंटीग्रेशन, वीडियो स्ट्रीमिंग जैसी सुविधाएं भी हैं। हालांकि, इसका फ्री यूज आप एचटीएमएल 5 वेब ऐप के लिए ही कर सकते हैं। आईफोन, आईपैड और एंड्रॉयड ऐप क्रिएट करने के लिए पेड प्रीमियम प्लान लेना होगा। 
Appery.io
यह क्लाउड बेस्ड मोबाइल ऐप बिल्डर है। इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमालएंड्रॉयड, आइओएस और विंडोज फोन्स के ऐप्स बनाने के लिए कर सकते हैं। यह क्लाउड में रन करता है, इसलिए किसी सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल या फिर डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ती है। ऐसे में आप आसानी से ऐप बनाने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। यूजर इंटरफेस क्रिएट करने के लिए विजुअल एडिटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। फिर आप इसे किसी आरइएसटी एपीआई से भी कनेक्ट कर सकते हैं। अगर ऐप के लिए डाटा स्टोर करने की जरूरत पड़ती है, तो क्लाउड में स्टोर करने का ऑप्शन दिया गया है। आप चाहें, तो अपने ऐप में ऐपेरी प्लग-इन कैटलॉग का यूज कर सकते हैं या फिर खुद ही ऐप के लिए प्लग-इन क्रिएट कर सकतेहैं। इस प्लेटफॉर्म पर ऐप बनाने के लिए फ्री से लेकर प्रीमियम प्लान तकउपलब्ध हैं। 
Mobile Roadie
मोबाइल रोडी ऐप क्रिएटर है, जहां कोई भी अपने लिए आइओएस और एंड्रॉयड ऐप बना सकता है और खुद ही उसे मैनेज भी कर सकता है। यह प्लेटफॉर्म आरएसएस, ट्विटर, गूगल न्यूज कीवर्ड आदि को सपोर्ट करता है। आप फ्री मेें मोबाइल रोडी कनेक्ट ऐप के जरिए अपने ऐप का प्रिव्यू भी देख सकते हैं। ऐप में कंटेंट को सीधे वेबसाइट या फिर ब्लॉग से डाला जा सकता है। इसमें आप कई फॉर्मेट में कंटेंट डाल सकते हैं, जैसे- एक्सएमएल, जेएसओएन, पीएचपी, एसीएसवी और एचटीएमएल। यहां आप खुद ही ऐप का डिजाइन तैयार कर सकते हैं। हालांकि ऐप मेकिंग की प्रक्रिया पेड है।
TheAppBuilder
इस प्लेटफॉर्म की मदद से आप दो तरीके से ऐप क्रिएट कर सकते हैं। आप यहां ऑनलाइन टूलकिट की मदद से ऐप बना सकते हैं या फिर ऐपबिल्डर आपके साथ मिलकर ऐप क्रिएट करने में मदद करेगा। ऐप्स के कंटेंट को अपडेट करना काफी आसान है। इसे मल्टीपल मोबाइल प्लेटफॉर्म पर बस एक क्लिक में अपडेट और पब्लिश किया जा सकता है। यह प्लेटफॉर्म आईफोन, आईपैड और एंड्रॉयड को सपोर्ट करता है।अपडेट कंटेंट 60सेकंड में लाइव हो जाता है।
Good Barber
गुड बार्बर आईफोन और एंड्रॉयड ऐप्स बनाने के लिए प्लेटफॉर्म मुहैयाकराता है। यहां आप बिना कोडिंग के ही ऐप बना सकते हैं। ऐप क्रिएट करने के लिए नौ कलरफुल कस्टमाइजेबल डिजाइन टेम्प्लेट्स उपलब्ध हैं। इसके अलावा, 350 खूबसूरत आइकन और 600 से अधिक गूगल फॉन्ट्स को आप एक्सेस कर सकते हैं। यहां पर आईफोन और एंड्रॉयड ऐप के अलावा, वेब मोबाइल वर्जन भी उपलब्ध है। यहां आप अपने ऐप को ऑर्गनाइज भी कर सकते हैं। वीडियो, फोटोज, साउंड्स, लाइव इवेंट आदि को सेक्शंस में भी बांटने का ऑप्शन दिया गया है। इस प्लेटफॉर्म पर ऐप बनाने का प्लान 16 डॉलर प्रतिमाह से स्टार्ट होता है।
Appy Pie
यहां डीआइवाई (डू-इट-योरसेल्फ) मोबाइल ऐप क्रिएशन का टूल्स दिया गया है। इस टूल्स की मदद से आप बिना प्रोग्रामिंग के ही विंडोज, एंड्रॉयड और आईओएस के लिए ऐप्स बना सकते हैं और इसे गूगल प्ले स्टोर और ऐपल आईट्यून पर पब्लिश कर सकते हैं। यहां ऐप बनाने के लिए कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड या फिर इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं पड़ती है। बस आपको पेज ड्रॉप और ड्रैग करना पड़ता है। जब आप प्रॉसेस पूरा कर लेंगे, आपको एचटीएमएल-5 बेस्ड हाइब्रिड ऐप मिलेगा, जो किसी भी प्लेटफॉर्म पर चलेगा। आप ऐप से सोशल मीडिया फीड्स, ब्लॉग्स,वेबसाइट्स, रेडियो आदि इंटीग्रेट कर सकते हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

कैला देवी मंदिर, करौली (Kaila Devi Temple, Karalui )- यहाँ डकैत भी आकर करते है माँ काली की साधना

Kaila Devi Temple Story in Hindi  : यहाँ डकैत भी आकर करते है माँ काली की साधना – कैला देवी मंदिर सवाई माधोपुर के निकट राजस्थान के करौली जिले में स्थित एक प्राचीन मंदिर है। कैला देवी मंदिर में चांदी की च...

चमत्कारिक मेहंदीपुर बालाजी मंदिर- प्रेत-भूत बाधा दूर करने का सबसे प्रसिद्ध और विश्वसनीय स्थान

Mehandipur Balaji Story in Hindi  : यूं तो भारत में हनुमानजी के लाखों मंदिर हैं। हर मंदिर पर भक्तों की भीड़ उमड़ती है, पर राजस्थान के दौसा जिला स्थित घाटा मेंहदीपुर बालाजी की बात ही अलग है। मेंहदीपुर बालाजी को दुष्ट आत्माओं से छुटकारा दिलाने के लिए दिव्य शक्ति से प्रेरित हनुमानजी का बहुत ही शक्तिशाली मंदिर माना जाता है। यहां कई लोगों को जंजीर से बंधा और उल्टे लटके देखा जा सकता है। यह मंदिर और इससे जुड़े चमत्कार देखकर कोई भी हैरान हो सकता है। शाम के समय जब बालाजी की आरती होती है तो भूतप्रेत से पीड़ित लोगों को जूझते देखा जाता है। राजस्थान के दौसा जिले के पास दो पहाडिय़ों के बीच बसा हुआ मेहंदीपुर नामक स्थान है। यह मंदिर जयपुर-बांदीकुई- बस मार्ग पर जयपुर से लगभग 65 किलोमीटर दूर है। दो पहाडिय़ों के बीच की घाटी में स्थित होने के कारण इसे घाटा मेहंदीपुर भी कहते हैं। गीताप्रेस गोरखपुर द्वार प्रकाशित हनुमान अंक के अनुसार यह मंदिर करीब 1 हजार साल पुराना है। यहां पर एक बहुत विशाल चट्टान में हनुमान जी की आकृति स्वयं ही उभर आई थी। इसे ही श्री हनुमान जी का स्वरूप माना जाता है। इनके चरणों में छो...

हरियाणा में ऐतिहासिक जगहों के साथ बेहतरीन पर्यटक स्थल का मजा लें

घूमने के लिए अगर कोई पास की जगह मिल जाए तो बात ही क्या होगी, ऐसे आज हम हरियाणा के पर्यटन स्थलों के बारे में बताएंगे। हरियाणा अपने पर्यटन स्थल के लिए बहुत की लोकप्रिय माना जाता है। खड़ी बोली के साथ वहाँ घूमने के लिए भी बेहतरीन जगहें है। हरियाणा में हास्य कूट-कूट कर भरा हुआ है। हरियाणा को भगवान का घर कह कर भी पुकारते हैं। हरियाणा की जगहों में बहुत से ऐतिहासिक सच जुड़े हुए है जिन्हे जानने में लोगों को बहुत दिलचस्पी होती है। कुरुक्षेत्र- हरियाणा में आप कुरुक्षेत्र घूम सकते हैं। यह एक धार्मिक स्थल है जहाँ महाभारत का युद्ध हुआ था। कहा जाता है कि इस जगह में श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया था। कुरुक्षेत्र की भूमि ऐतिहासिक और धार्मिक दोनों ही दृष्टियों से बेहद महत्व देती है। भारी तादाद में लोग कुरुक्षेत्र में घूमने आते हैं, कुरुक्षेत्र में घूमने की बहुत सी जगहें हैं। यहाँ आप बिरला मंदिर, श्रीकृष्ण म्यूजियम और धरोहर हरियाणा म्यूजियम देख सकते हैं। पंचकुला- हरियाणा में पंचकुला ऐसी जगह है जहाँ सबसे ज्यादा लोग घूमने आते हैं। पंचकुला एक नियोजित शहर और जिला मुख्यालय है जो पंचकुला जिले, हरियाण...