कैसे पता करे आपकी Girl Friend / मंगेतर (Fiancee) वर्जिन है या नहीं (Virgin ऐसी लड़की जिसने कभी सेक्स नही किया)
कैसे पता करे आपकी Girl Friend या कोई लड़की वर्जिन है या नहीं…
वर्जिन शब्द का अर्थ?
Virginity(कौमार्य) एक ऐसी अवस्था होती है जिसमें लड़की ने कभी भी सेक्स नहीं किया होता है। जब आप पहली बार सेक्स के लिए तैयार होते हैं तो ज़्यादातर लोग आपको यही सलाह देंगे कि अपने सच्चे प्रेमी या पति के लिए इसे बचाये रखें.
चलिए हम आपको बताते है कि आप कैसे जानें कि लड़की जिसे आप डेट कर रही हैं या जिससे आपकी शादी होने वाली है वो वर्जिन है या नहीं?
अगर लड़की ने कभी भी सेक्स नहीं किया तो वो शर्माएगी और उसे पहली बार सम्बन्ध बनाने में एक अनजाना डर लगेगा और वो बार बार अपनी टांगो को बार-बार सिकोडेंगी
जो लड़की वर्जिन होगी उसे जब आप पहली बार बेड पर ले जायेंगे तो वह आपको ऐसे निहारेगी जैसे उसने जिंदगी में नंगा बदन नहीं देखा हो
आपको ये जानकार हैरानी होगी की लगभग 52 प्रतिशत लडकियों को पहली बार सेक्स के दौरान योनी से खून आता है. अगर आपसे SEX के दोरान लड़की की योनी से खून आये तो समझ जाये, उसका ये फर्स्ट टाइम सेक्स है.
पुरूष के लिंग Penis के जुडी आश्चर्यजनक बातें…जो आप लिंग के…
लड़की को असहनीय पीडा
पहली बार लड़की से सम्बन्ध बनाते समय लड़की कोअसहनीय पीडा होगी और लड़की लिंग को बार बार निकालने को बोलेगी कुछ केसों में लड़की रोने लग जाती है.
भारत में प्रचलित 2 Figure टेस्ट परीक्षण
भारत में प्रचलित 2 Figure टेस्ट परीक्षण (टी॰एफ॰टी॰) से बलात्कार पीड़ित महिला की वजाइना के लचीलेपन की जाँच की जाती है। अंदर प्रवेश की गई 2 उँगलियों की संख्या से डॉक्टर अपनी राय देता है कि ‘महिला सक्रिय सेक्स लाइफ’ में है या नहीं।
इस परीक्षण में महिला की योनिद्वार की झिल्ली का परीक्षण इस धारणा पर किया जाता है कि उसकी योनिद्वार की झिल्ली केवल जबरदस्ती सेक्स के परिणामस्वरूप ही फट सकती है।
सेक्स से जुड़े कुछ पहलु – अगर आप मर्द है तो…
वीर्य का रसपान करने से साफ़ मना करना
एक Virgin लड़की 92 प्रतिशत केसों में लडको केवीर्य का रसपान करने से साफ़ मना कर देगी |
आवाज़ कंपकपाना और अनजाना डर लगना
जब आप किसी virgin लड़की से अंतरंग संबंध बनाना चाहोगे तो उसकी आवाज़ कंपकपाने लग जाएगी.कुछ लडकियो को तो जब कोई पुरुष पहली बार छुते है तो उनके आँसू तक आ जाते हैं.
पहले तो आप अपने ज्ञान में सुधार करें।
ReplyDeleteऔर हायमन को लेकर मिथक न फैलाये
की पहले संभोग में रक्त स्त्राव हो सकता है।
रक्त स्त्राव कम से कम तीन कारणों से होता है।
पहले तो आप ये जान लें कि हायमन कोई झिल्ली नही है ।
ये एक mucous tissue है।
यह लगभग सभी लड़कियों में जन्म के साथ होती है।
नवजात शिशु में यह गूदेदार होती है क्योंकि शिशु को अपने माँ के दूध के साथ एस्ट्रोजन हार्मोन्स की पूर्ति मिलती रहती है।और हायमन एस्ट्रोजन के प्रति बहुत ज्यादा सेंसिटिव होती है। और जैसे ही लड़की pre school age में पहुंचती है। एस्ट्रोजन की कमी के कारण यह पतली , पारभासी और कड़ी( inelastic) हो जाती है। इस स्थिति में योनि में कुछ भी प्रवेश करवाने पर यह आसानी से फट सकती है। साथ ही खेलकूद के समय अगर कोई झटका योनि पर इस तरीके से लगता है कि हायमन प्रभावित होती है।तो वह आसानी से फट जाती हैं। लेकिन जब लड़की किशोरावस्था में प्रवेश करती है अर्थात एस्ट्रोजन का स्तर जब दुबारा लडक़ी के शरीर मे प्रवाहित होता है तब यह मोटी, अपारदर्शी और बहुत ज्यादा लचीली हो जाती है। इस सूरत मे योनि में कुछ भी प्रवेश करवाने पर चाहे वो लिंग हो या कोई अन्य ऑब्जेक्ट हायमन फटती नही है, बल्कि खिंचती है।
यहां तक कि हायमन की सरंचना हर लड़की में अलग अलग होतीं है। हायमन में पाए जाने वाली दरारें व खाँचे उसकी सामान्य संरचना का ही हिस्सा होती हैं या यूँ कह सकते हैं कि वर्जिन अवस्था में भी यह दरारें आसानी से देखी जा सकती हैं।
रिसर्च के दौरान एक बात और देखी गई कि किशोरावस्था से पहले हायमन में देखी गई दरारें , एस्ट्रोजन के प्रभाव के कारण किशोरावस्था में गायब हो गयी थी।
पहले संभोग के दौरान रक्तस्राव होने के कम से कम तीन कारण हैं।
1) अगर लड़की के साथ किशोरावस्था से पहले संभोग करते हैं तो हायमन आसानी से फट सकती है।
पुराने समय मे लड़की की विवाह की उम्र कम होती थी इसलिए रक्तस्त्राव जल्दी होता था।
2) कुछ लड़कियां ऐसी भी होती हैं, जो किशोरावस्था में पहुंच जाती है पर एस्ट्रोजन का प्रभाव उनकी हायमन पर अधूरा ही रहता है। इस कारण से यह पतली व unelastic रह जाती है तथा संभोग के दौरान फट जाती है।
3) सबसे मुख्य कारण यह है कि लड़की संभोग के दौरान उतेजित नही है बल्कि तनाव में है तो योनि में सूखापन रह जाता है, और इस स्थिति में हायमन आसानी से फट जाती है।
हाल ही में की गई रिसर्च से यह भी पता चला है कि फ़टी हुई हायमन 24 से 48 घण्टों के भीतर स्वतः सही होने की क्षमता रखती है।
संदर्भ :----
1) RFSU
2) The university of Utah school of medicine
3) Plastik Rekonstrüktif ve Estetik Cerrahi AD.
4)Sexual Assault in Childhood and Adolescence Hakan Kar Mersin University, Faculty of Medicine, Department of Forensic Medicine Turkey
5) Australian family Physician
6)Genital injuries following sexual assault of women with and without prior sexual intercourse experience
7)Approach to the Interpretation of Medical and Laboratory Findings in Suspected Child Sexual Abuse: A 2005 Revision Joyce A. Adams, MD
8)The Physical Signs of Child Sexual Abuse: an evidence-based review and guidance for best practice (2008)
9)Virginity and Hymen Testing: No Factual, Scientific, or Medical Basis
10)Backgrounds of women applying for hymen reconstruction, the effects of counselling on myths and misunderstandings about virginity, and the results of hymen reconstruction