Wikipedia Account Kaise Banaye ( Wikipedia Account Create)
अगर आप Internet से जुड़े है, तो आप Wikipedia (विकिपीडिया) से परचित जरुर होंगे. आज मैं यहाँ पर बताने वाला हूँ Wikipedia Account Create Kaise Kare (विकिपीडिया अकाउंट कैसे बनाये)?और साथ अपना Information (Bio-data)Wikipedia पर कैसे Upload करे. जब हमें किसी Actor, Writer, Movies, Book, History, Science, Country जैसे चीजों के बारे में जानकारी चाहिए होती है. तो सबसे पहले हमारे दिमाग में Wikipedia का नाम आता है. क्योकि हमें पता होता की Internet पर Wikipedia Library जहा पर सभी चीजों के बारे में पूरी जानकारी मिल सकता है. वैसे तो Wikipedia से कोई आर्टिकल पढने के लिए Account की कोई जरुरत नहीं है. But अगर आप एक Wiki Writer बनना चाहते है या फिर अपने Blog/Website के लिए Dofollow Banklink चाहते है तो इसके आपको Wikipedia account Createकरना होगा.
Wikipedia Kya Hai (विकिपीडिया क्या है)?
Wikipedia एक Free Library है जहा पर आपको दुनिया हर एक सवाल (Question) का जवाब (Answer) मिल जायेगा. इसे 2001 में Jimmy Donal Wales ने बनाया था. इस समय Wikipedia Top 10 Most Popular Website List में आता है और Currently इसका Alexa Rank 5 है. Wikipedia पर लगभग दुनिया के हर Language में Article Upload है जैसे की English, Hindi, Esponal, Medarin, Italiano, Deutsch इत्यादि.
अगर hindi Language की बात करे अभी तक Wikipedia पर 118,000+ Article Upload किये जा चुके है. इन सभी आर्टिकल को Wikipedia ने खुद से Upload नहीं किया है. इन्हें हम आप जैसे Blogger, Writer ने Upload किया है. यहाँ पर कोई भी व्यक्ति किसी भी topic पर कोई भी आर्टिकल लिख कर उपलोड कर सकते है.
eg- अगर आप एक Tech Blogger या Writer है, तो आप Technology (Computer, Mobile, Internet इत्यादि) के बारे में आर्टिकल लिख कर अपलोड कर सकते है इससे आपके ब्लॉग को एक Dofollow Backlink भी मिल जायेगा| या फिर आप किसी और तरह के Writer है जैसे की Indiaना History, Geography, Bollywood, Story, इत्यादि. तो आप उसके बारे में भी लिख सकते है.
But Wikipedia पर किसी विषय पर कुछ भी लिखने के लिए आपके पास Wikipedia Account Createहोना चाहिए. तभी आप कुछ लिख सकते है. तो चलिए देखते है Wikipedia Account Create Kaise kare (विकिपीडिया अकाउंट कैसे बनाये)?.
How to develop Computer & Mobile Game ?Ek Click Me Government Job Ke liye Apply Kaise Kare?Secret Online Search Kaise Kare?
Wikipedia Account Create Kaise Kare (विकिपीडिया अकाउंट कैसे बनाये)?
Wikipedia Account Create करना बहुत आसान है इसके लिए बस आपको Create Wikipedia Account को क्लिक करके Open करना होगा उसके बाद आप अपने नाम, UserName (eg.Techyukti), EmailId & password Type करके Account Successfully Create कर सकते है.
Wikipedia पर article लिखने के लिए कोई पैसा नहीं मिलता है तो कोई इसके लिए अपना Time Waste करके Article क्यों लिखेगा. यह सवाल हर किसी के दिमाग में आता है. अगर आपके दिमाग में भी आ रहा है तो आप ये समझ ले Wikipedia पर किसी विषय पर लिखने के केवल 2 फायदे है..
Wikipedia पर केवल Popular Person का Profile Information होता है. ऐसे में अगर आप Wikipedia Writer है तो आपको अपने खुद का Profile Information Wikipedia पर upload करने का Chance मिलता है.अगर आप Blogger है तो आपको ये बताने की जरुरत नहीं है. Backlink आपके लिए कितना जरुरी है और अगर Wikipedia जैसे Website से हो तो बस क्या बात है. ऐसे में अगर आप Wikipedia पर Article Post करते है तो आप बहुत आराम से वहा पर अपने Blog URL को Submit करके Backlink ले सकते है.
Wikipedia पर खुद का Profile Information कैसे अपडेट करे?
बहुत से लोग अपना Photo, Bio-data Wikipedia पर Upload करते है. But उनमे से 90% लोगो का Photo और Bio-Data Wikipedia Delete कर देता है. इसकी वजह है वो बिना Wikipedia Policy को पढ़े ही Account Create करके अपने बारे सारी चीज़े upload कर देता है. अगर आप चाहते है Wikipedia से आपका Photo और Bio-Data Upload करने के बाद Delete ना हो तो इसके लिए आप इन Tips को जरुर ध्यान दे.
Wikipedia Account Create करने के बाद सबसे पहले दो चार आर्टिकल Publish करे और Wikipedia में पहले से Upload किये article को edit करके उसमे जो कमी लग रहा हो उसे पूरा करे.
जब आप ये सब कर ले उसके बाद अपना Profile Create करे और अपना Photo Upload करे और अपने बारे में बहुत detail में ना लिखे बस थोडा सा लिखे और उसे बाद में धीरे-धीरे बढ़ाये.
Wikipedia से Backlink कैसे हासिल करे?
अगर आप Wikipedia Account Create करके कही भी बिना कोई आर्टिकल पब्लिश किये ही अपने Blog/Website का Link लगा देंगे. तो Wikipedia एक Warning message के साथ आपके Link को delete कर देगा या फिर जब तक अपने Blog Link Remove नहीं कर देंगे तब वह आर्टिकल पब्लिश नहीं होगा.
जैसे की मैंने उपर बताया पहले आप विकिपीडिया पर दो चार आर्टिकल लिखे उसके बाद आप उस आर्टिकल में या किसी और आर्टिकल को edit करके अपने Blog का Link लगा सकते है.
Kisi Bhi Video Ko Youtube par upload Karke Paise kaise Kamaye?India me Adfly Link Ko Kaise open Karte hai?
दोस्तों, यहाँ पर Wikipedia Account Create करने के बारे में बताया गया है इसके साथ ये भी बताया है की Wikipedia Page कैसे बनाते है और Blacklink कैसे लेते है. ऐसे में अगर आप चाहते है आपका Bio-Data Wikipedia पर देखे या फिर आपके Blog के लिए एकStrong Backlink मिले तो इसके लिए आपWikipedia Account Banaye (अकाउंट बनाये)और वह पर Technology, History, Bollywood जैसे Topic पर आर्टिकल पब्लिश करे.
nice information bro
ReplyDelete