#Metoo (मी टू) कहने को तो यह सिर्फ दो लफ्ज हैं लेकिन फिल्म अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा, मल्लिका दुआ, रिचा चड्डा और फिल्म अभिनेता इरफान खान सहित लाखों लोगों ने इन्हीं दो लफ्जों के जरिए अपने साथ हुए यौन शोषण की आपबीती बेबाकी के साथ सुना दी।
सोशल मीडिया पर अमेरिका से चालू हुआ #Metoo कैंपन भारत में खूब वायरल हुआ। इस कैंपने में चाहें लड़का हो या लड़की हर कोई आगे आकर अपनी बात कह रहा था। इस कैंपेन का मकसद था हर वो शख्स जो कभी ना कभी किसी तरह के यौन उत्पीड़न या छेड़खानी का शिकार हुआ वो इस हैशटैग #Metoo के साथ शेयर करे। लाखों लोग इस कैंपेन का हिस्सा बने और उन्होंने आगे बढ़कर सोशल मीडिया पर अपने-अपने अनुभव साझा किए।
आखिर कहां से शुरू हुआ #Metoo कैंपेन:
दरअसल 16 अक्टूबर को हॉलीवुड अभिनेत्री एलिसा मिलानो ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने सैक्शुअली हैरेस होने की बात लिखी और लिखा कि हर वो शख्स जो कभी भी यौन उत्पीड़न का शिकार हुआ हो वो ट्वीट के कमेंट पर आकर #Metoo लिखे। ऐलीसा ने जब ट्विटर पर अपने फॉलोवर्स से यौन शोषण के खिलाफ मुहिम शुरू करने की बात कही होगी तब उन्हें भी उम्मीद नहीं होगी कि सात समंदर पार भी ये अभियान जोर पकड़ लेगा। ऐलीसा के ट्वीट के बाद मानो #Metoo की बाढ़ आ गई और देखते ही देखते भारत में #Metoo ने एक कैंपने का रूप ले लिया। लाखों लड़के-लड़कियों ने इस हैशटैग के साथ अपनी बात लिखी। इस कैंपेन में ना सिर्फ आम लड़के-लड़की बल्कि बॉलीवुड से लेकर टीवी कलाकारों तक ने लिखा।
Comments
Post a Comment