सोशल मीडिया पर #Metoo कैंपेन में बॉलीवुड जगत के लोग भी सामने आए जहां उन्होंने खुलकर इसका सपोर्ट किया। #Metoo हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर लोग अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न के बारे में बता रहे हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पहले तो मीडिया को यौन शोषण पर लगातार कैंपेन चलाना चाहिए। केवल तभी इस पर बात नहीं करनी चाहिए जब यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा हो।
दूसरा, दुनियाभर के मर्दों को यह समझना चाहिए कि उन्हें कुछ भी करने और कुछ भी पहनने की आजादी है। किसी के भी साथ घूमने फिरने और कुछ भी करने का विशेषाधिकार इसलिए वे कौन होते हैं किसी के चरित्र पर उंगली उठाने वाले। ऋचा ने आगे कहा कि दुनिया पुरुषों की तरफ झुकी हुई है और ऐसे में मुझे आश्चर्य नहीं है कि महिलाएं 'मी टू' अभियान का हिस्सा बन रही हैं। यह कैंपेन हॉलीवुड निर्माता हार्वे विन्सटीन पर लगे यौन उत्पीड़न के कई आरोपों के बाद चलाया गया है।
मल्लिका दुआ विवाद में ट्विंकल ने किया अक्षय का सपोर्ट, दिया करारा जवाब
ऋचा चड्ढा की फिल्म 'जिया और जिया' रिलीज हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋचा ने हाल ही में अपने बारे में कई और भी खुलासे किए हैं। ऋचा ने कहा कि इंडस्ट्री में जो लोग बाहर से काम करने आते हैं उन्हें शादीशुदा एक्टर्स और क्रिकेटर्स के साथ डेट करने को कहा जाता है। न्यूकमर्स को बताया जाता है कि ऐसा करने से उनका करियर आगे बढ़ेगा।'
ऋचा ने बताया कि जब वो खुद इंडस्ट्री में नई आई थीं, तब उन्हें भी ऐसा करने को कहा गया था। लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया था। अपने अनुभव को शेयर करते हुए ऋचा ने कहा, 'जब मैं इस इंडस्ट्री में आई थी तब मुझे कहा गया कि इस एक्टर को मैसेज भेजो और उसके साथ डेट पर जाओ। मैंने कहा कि वो तो शादीशुदा है तो मुझे कहा गया कि तुम किसी क्रिकेटर से बात करो फिर, इससे तुम्हारे करियर को बढ़ने में भी मदद मिलेगी। तो मुझे इस तरह की सलाह मिला करती थी, इसी वजह से इस इंडस्ट्री में मेरे कुछ ही दोस्त हैं।'
Comments
Post a Comment