Video Link - https://youtu.be/w1ceklFQhpI Tags - Rajasthan Explore,nimbahera,nimbahera rajasthan,nimbahera vlog,places to visit in rajasthan,rajasthan,rajasthan tour,rajasthan tourism,rajasthan tourist places,rajasthan travel guide,rajasthan trip
कोई भूखा या तंगी में न रहे इसलिए सरकार गरीबों तक पैसा पहुंचाएगी..वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया एक लाख 70 हजार करोड़ राहत पैकेज के साथ और भी बड़े ऐलान..
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेस कहा,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन का निर्णय लिया। हम नहीं चाहते कि कोई भूखा या तंगी में रहे. सरकार गरीबों तक पैसा पहुंचाएगी। एक लाख 70 हजार करोड़ का राहत पैकेज सरकार देगी। ऐसे मौके पर मजदूर और गरीब को राहत जरूरी है। हम प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज ले आए हैं। संकट के मौके पर गरीबों पर ज्यादा असर है। स्वास्थ्यकर्मियों को 50 लाख रुपए का बीमा कवर किया जाएगा। अन्न और धन से गरीबों को मदद मिलेगी। निर्मला सीतारमण ने आगे कहा, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ गरीब लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाएगी ताकि कोई गरीब भूखा नहीं रहे। इसके तकत 5 किलो गेहूं या चावल तीन महीने तक मिलेगा। 80 करोड़ लाभार्थियों को फायदा। पीडीएस से
मिलने वाले लाभ से इतर होगा। एक किलो दाल का भी प्रावधान। ये मुफ्त होगा। उन्होंने कहा,पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये दिए जाते हैं। अप्रैल के पहले हफ्ते में 2000 रुपये की किस्त खाते में डाल दी जाएगी। 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को लाभ मिलेगा। मजदूरों के लिए मनरेगा के तहत मजदूरी को बढ़ाकर 182 रुपये से 202 रुपये कर दिया गया है। 20 करोड़ महिला जनधन खातों में अगले तीन महीने तक 500 रुपये हर महीने डाले जाएंगे। गरीब वृद्ध-विधवा-दिव्यांग को मदद दी जाएगी। अन्न-धन और गैस की चिंता पर ध्यान दिया जाएगा। उज्जवला योजना के तहत अगले तीन महीने तक मुफ्त सिलेंडर का ऐलान किया गया। महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप को लोन मिलेगा। वित्त मंत्री ने कहा,लोन की राशि दो गुना बढ़ी। 10 लाख की जगह 20 लाख रुपए तक का लोन मिल सकेगा। बिना किसी गारंटी के लोन मिलेगा। ईपीएफ ने नियमों में बदलाव किया गया। कम वेतन देने वालों का PF सरकार देगी।
Comments
Post a Comment