Skip to main content

Nimbahera Vlog | Nimbahera City | Nimbahera Bike Ride | Nimbahera

 Video Link - https://youtu.be/w1ceklFQhpI Tags - Rajasthan Explore,nimbahera,nimbahera rajasthan,nimbahera vlog,places to visit in rajasthan,rajasthan,rajasthan tour,rajasthan tourism,rajasthan tourist places,rajasthan travel guide,rajasthan trip

बैंक में लॉकर लेने के लिए करें ये काम, देने होंगे सिर्फ इतने रुपए

कई लोग अपनी कीमती चीजों जैसे ज्‍वैलरी, डॉक्‍युमेंट्स (Documents) को सुरक्षित रखने के लिए बैंक में लॉकर (Bank locker) लेते हैं. अगर बैंक में आपका लॉकर होता है तो आपको सामान की कोई टेंशन नहीं रहती है. आप अपने सभी सामान को लॉकर में सुरक्षित रख कर कहीं भी घूमने जा सकते हैं. आइए आज हम आपको बताते हैं कि आप बैंक में कैसे लॉकर ले सकते हैं. 

18 साल से ऊपर होनी चाहिए उम्र

बैंक लॉकर लेने के लिए आपकी उम्र 18 से ऊपर होनी चाहिए और कुछ बैंक आपसे अपने यहां सेविंग अकाउंट खोलने को भी कह सकते हैं. आप अपनी जरूरत के अनुसार लॉकर चुन सकते हैं. इसके साथ ही लॉकर लेने के लिए नॉमिनेशन या ज्वाइंट ओनरशिप होना जरूरी होता है. 



सरकारी और निजी बैंक देते हैं लॉकर की सुविधा

हमारे देश में इस समय सरकारी और निजी बैंक ग्राहकों को लॉकर की सुविधा देते हैं. अगर आपका किसी सरकारी बैंक में खाता है तो आप सेम ब्रांच या फिर किसी अन्य ब्रांच में जाकर भी लॉकर के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ग्राहक बैंक की किसी भी शाखा से संपर्क कर सकते हैं. लॉकर की संख्या लिमिटेड होने के कारण बैंक आसानी से लॉकर नहीं देते हैं. कई बार तो बैंक सीधे इसके लिए मना कर देते हैं, लेकिन कई बार बैंक वेटिंग पीरियड भी दे देते हैं. वेटिंग पीरियड ज्यादातर सरकारी बैंकों में है.

देती होती है सालान फीस



बैंक में लॉकर लेने के बाद आपको हर साल कुछ राशि फीस के रूप में देनी होती है. यह फीस एक साल में एक ही बार ली जाती है. फीस की रकम लॉकर के साइज पर निर्भर करती है. बड़े लॉकर के लिए आपको ज्यादा फीस देनी होती है. छोटे लॉकर के लिए बड़े की तुलना में कम फीस देनी होती है. 

हो सकती है इतनी फीस

सरकारी बैंक एक लॉकर के लिए सालाना लगभग 1,000 से 7,000 रुपए के बीच में फीस लेते हैं. इसके अलावा निजी बैंक सालाना 3000 से 20,000 के बीच में फीस लेते हैं. फीस बैंक के अनुसार कम या ज्यादा भी हो सकती है. यह एक अनुमातिम फीस है. 



दो चाबियां होती है
 

बैंक लॉकर को ऑपरेट करने के लिए पास दो चाबियां होती हैं, जिसमें से एक चाबी बैंक के पास रहती है और दूसरी चाबी ग्राहक के पास रहती है. बैंक आपकी अनुपस्थिति में लॉकर को न तो खोल सकता है और न ही किसी और को खोलने की परमिशन दे सकता है. बता दें कि दोनों चाबियां लगने के बाद ही लॉकर खुलता है. इसका मतलब यह है कि ग्राहक जब भी लॉकर ऑपरेट करना चाहेगा, उसे इसकी जानकारी ब्रांच (बैंक) को देनी होगी. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:


तय होती है समय सीमा

साल में आप कितनी बार लॉकर आपरेट करेंगे, इसकी भी सीमा तय है. यह सीमा बैंक के हिसाब से अलग-अलग है. ज्वाइंट नाम से लॉकर खोलना फायदेमंद है. इससे जिन दो लोगों के नाम से लॉकर खुला है, उनमें से कोई एक इसे ऑपरेट कर सकता है.

Comments

Popular posts from this blog

Nimbahera Vlog | Nimbahera City | Nimbahera Bike Ride | Nimbahera

 Video Link - https://youtu.be/w1ceklFQhpI Tags - Rajasthan Explore,nimbahera,nimbahera rajasthan,nimbahera vlog,places to visit in rajasthan,rajasthan,rajasthan tour,rajasthan tourism,rajasthan tourist places,rajasthan travel guide,rajasthan trip

खजुराहो मंदिर का इतिहास और रोचक तथ्य | Khajuraho Temple History in Hindi

Khajuraho in hindi / खजुराहो में चंदेल राजाओं द्वारा बनवाए गए ख़ूबसूरत मंदिरो का समूह हैं। यहां बहुत बड़ी संख्या में प्राचीन हिन्दू और जैन मंदिर हैं। यहां की प्रतिमाऐं विभिन्न भागों में विभाजित की गई हैं। जिनमें प्रमुख प्रतिमा परिवार, देवता एवं देवी-देवता, अप्सरा, विविध प्रतिमाऐं, जिनमें मिथुन (सम्भोगरत) प्रतिमाऐं भी शामिल हैं तथा पशु व व्याल प्रतिमाऐं हैं, जिनका विकसित रूप कंदारिया महादेव मंदिर में देखा जा सकता है। यह भारत के मध्य प्रदेश प्रान्त, छत्तरपुर ज़िले में स्थित एक छोटा-सा क़स्बा हैं। खजुराहो समूह भी यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साईट में शामिल है।   खजुराहो मंदिर की जानकारी – Khajuraho Temple Information in Hindi भारत में ताजमहल के बाद, सबसे ज़्यादा देखे और घूमे जाने वाले पर्यटन स्थलों में अगर कोई दूसरा नाम आता है तो वह है, खजुराहो। खजुराहो, भारतीय आर्य स्थापत्य और वास्तुकला की एक नायाब मिसाल है। खजुराहो को इसके अलंकृत मंदिरों की वजह से जाना जाता है जो कि देश के सर्वोत्कृष्ठ मध्यकालीन स्मारक हैं। खजुराहो को प्राचीन काल में खजूरपुरा और खजूर वाहिका के नाम से भी जाना ...

इंसानो द्वारा किये गए 10 अनोखे निर्माण Ten Amazing Man-Made Structures Hindi

Most Amazing Place in The World – कुदरत ने दुनिया में बहुत से ऐसी चीज बनायीं हैं, जिनको देखकर हम हैरान हो जाते हैं। पहाड़, गुफाएं, खूबसूरत नजारे और न जाने कौन-कौन सी ऐसी चीजें हैं जो बहुत ही खूबसूरत लगती हैं लेकिन आज हम जिन अद्भूत निर्माण की बात कर रहे हैं वो कुदरत की नहीं बल्कि इंसान की कारागरी है। इंसान निर्माण तकनीक में इतना माहिर हो चुका है कि वह वर्षों से कई प्रकार के निर्माण करता आया है और आज के समय में इंजीनियरिंग इतनी उन्नत हो गई है कि ऐसी ऐसी चीजों का निर्माण हो रहा है जिसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते। आइये आज दुनिया ऐसे ही कुछ अद्भुत निर्माण के बारे जानते हैं ये खूबसूरत तो है ही साथ में आश्चर्यजनक भी। 1). दुनिया का सबसे ऊंचा और सुरक्षित कांच का प्लेटफॉर्म, चीन  cayan tower dubaiनिर्माण के क्षेत्र में चीन का कोई जवाब नहीं है। बीजिंग के पास एक पहाड़ी के किनारे पर लटकता हुआ कांच का प्लेटफॉर्म बनाया गया है। ताकि लोग जिंगडांग जंगल की खूबसूरती को देख सके। यह जमीन से 1300 फीट की ऊंचाई पर है। यह दुनिया का सबसे लंबा कांच का प्लेटफॉर्म, जो किनारे से 107 फीट तक बाहर नि...