Video Link - https://youtu.be/w1ceklFQhpI Tags - Rajasthan Explore,nimbahera,nimbahera rajasthan,nimbahera vlog,places to visit in rajasthan,rajasthan,rajasthan tour,rajasthan tourism,rajasthan tourist places,rajasthan travel guide,rajasthan trip
NEXT
ज्यादातर कर्मचारियों के लिए 1 करोड़ रुपये का कॉर्पस बनाना मुमकिन है.
EPFO: ज्यादातर कर्मचारियों के लिए 1 करोड़ रुपये का रिटायरमेंट कॉर्पस बनाना मुमकिन है. हालांकि, जिन लोगों की कमाई कम है, उन्हें रिटायरमेंट के लिए 1 करोड़ रुपये या ज्यादा की बचत करने के लिए थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. उनके लिये पूरी तरह इम्प्लॉइज प्रोविडेंट फंड (EPF) पर निर्भर रहना काफी नहीं है, क्योंकि इसमें बचत सीमित होती है और PF पर मिलने वाला ब्याज भी कम है.
किसी वेतनभोगी कर्मचारी के लिए उसकी बेसिक सैलरी का 12 फीसदी हिस्सा प्रोविडेंट फंड (EPF) में जाता है और एम्प्लॉयर भी समान योगदान करता है. हालांकि, एम्प्लॉयर के 12 फीसदी योगदान का 8.33 फीसदी EPS में जाता है. इसके अलावा बाकी बचा बैलेंस ही पीएफ में जाता है. हालांकि, EPS में अधिकतम योगदान 1,250 रुपये से ज्यादा नहीं हो सकता. इसका मतलब यह हुआ कि जिन लोगों की बेसिक सैलरी 15,000 रुपये से ज्यादा है, उनके लिए हर महीने 1,250 रुपये की निश्चित राशि EPS में जाती है.
EPF और EPS में कितनी राशि जाएगी ?
अगर एक व्यक्ति 60,000 रुपये की सैलरी घर ले जाता है और उसकी बेसिक सैलरी को 40 फीसदी के आसपास मान लिया जाए तो उसकी बेसिक सैलरी 25,000 रुपये होगी. इस स्थिति में कर्मचारी का पीएफ में योगदान 3,000 रुपये ( बेसिक सैलरी का 12 फीसदी) होगा. इसके अलावा एम्प्लॉयर का EPS में योगदान 1,250 रुपये (15,000 रुपये का 8.33 फीसदी ) होगा. एम्प्लॉयर का पीएफ में योगदान 1,750 रुपये (3000 में से 1,250 रुपये घटाकर) रहेगा. कुल मिलाकर, कर्मचारी का ईपीएफ में कुल योगदान 4,750 रुपये होगा.
अगर ईपीएफ बैलेंस पर 8.5 फीसदी का ब्याज दर मान लिया जाए और कर्मचारी के पास रिटायर होने के लिए 25 साल का समय है, तो रिटायरमेंट पर कुल पीएफ बैलेंस 50 लाख रुपये होगा. पीएफ पर ब्याज दर पीएफ योगदान के मासिक आधार पर कैलकुलेट होती है. यहां हमने सालाना आधार पर रिटर्न देखा है.
Good News: SBI दे रहा है सबसे सस्ता होम लोन, सिर्फ 31 दिसंबर तक मौका
SIP शुरू करें
अब जोड़ा गया कॉर्पस 1 करोड़ की राशि तक पहुंचाने के लिए 50 लाख की जरूरत है. इसके लिए कर्मचारी को इक्विटी म्यूचुअल फंड में SIP की शुरुआत करनी होगी. इससे वह 25 सालों में 50 लाख की राशि जुटा पाएगा. उसमें 12 फीसदी की सालाना ग्रोथ को मानकर चलते हैं, तो एक व्यक्ति को 25 साल तक हर महीने 2,600 रुपये का निवेश करना होगा. कुल कॉर्पस रिटायरमेंट पर 1 करोड़ रुपये हो जाएगा जिसमें 50 लाख पीएफ और 50 लाख SIPs से होगा. यह भी ध्यान रखें कि उम्र के साथ आपकी आमदनी भी बढ़ेगी. इसलिए अपनी बचत को भी साथ में बढ़ाएं.
Comments
Post a Comment