Skip to main content

Nimbahera Vlog | Nimbahera City | Nimbahera Bike Ride | Nimbahera

 Video Link - https://youtu.be/w1ceklFQhpI Tags - Rajasthan Explore,nimbahera,nimbahera rajasthan,nimbahera vlog,places to visit in rajasthan,rajasthan,rajasthan tour,rajasthan tourism,rajasthan tourist places,rajasthan travel guide,rajasthan trip

राजस्थान में हनीमून पर जाने की 7 जगह​

जैसा कि आप लोग सभी जानते हैं कि शादी के बाद Honeymoon पर जाना आज के युवा प्रेमियों के लिए बेहद जरूरी हो गया है.क्योंकि जब दो युवा प्रेमी शादी के बंधन में बंधते हैं तब वे एक दूसरे से बेहद अनजान होते हैं और उन्हें एक दूसरे को समझने के लिए कुछ वक्त अकेले साथ रहना बेहद जरूरी होता है. यही वजह है कि आजकल के युवा प्रेमी Honeymoon पर जाना बेहद पसंद करते हैं. इसलिए आज हम आप लोगों को राजस्थान में हनीमून पर जाने की जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जो हनीमून के लिए बेहद पसंदीदा जगह मानी जाती है.

1.जयपुर
                          Jaipur fort
दोस्तों यदि हम राजस्थान में हनीमून मनाने के लिए सबसे अधिक पसंद किए जाने वाली सबसे लोकप्रिय और खूबसूरत जगह की बात करें तो सबसे पहला नाम जयपुर का आता है.

जयपुर ना सिर्फ राजस्थान की राजधानी है बल्कि राज्य का सबसे बड़ा शहर भी माना जाता है जो कि राजस्थान में पर्यटन और व्यापार के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

यहां पर​ आप लोगों को इतिहास से जुड़ी कई प्राचीन और अद्भुत इमारतें देखने को मिलती है जिसकी वजह से जयपुर विश्व धरोहर की सूची में शामिल है. जयपुर राजस्थान में न सिर्फ Honeymoon के लिए बेहद पसंदीदा जगह है बल्कि यह Destination Wedding के लिए भी बेहद पसंद की जाती है.

जयपुर में हर साल भारत के कई बड़े राज्यों से युवा प्रेमी Honeymoon and Destination Wedding के लिए जाना पसंद करते हैं. यदि जयपुर टूरिस्ट प्लेस की बात करें तो जयपुर का किला, जयपुर का चिड़ियाघर, सिटी पैलेस, जंतर मंतर वेधशाला, हवा महल आमेर का किला और रामगढ़ झील जैसी कई अच्छी जगह है.

2.उदयपुर​
                         Udaipur lake
अब हम आप लोगों को Honeymoon पर जाने के लिए राजस्थान के सबसे खूबसूरत शहर उदयपुर के बारे में बताने जा रहे है जो कि भारत में एक विश्वविख्यात शहर हैं.

उदयपुर राजस्थान में स्थित है जो कि राजधानी जयपुर से करीब 390 किलोमीटर कि दूरी पर हैं. यदि हम उदयपुर के इतिहास कि बात करें तो बनास नदी के किनारें पर बसे इस शहर कि स्थापना साल 1559 के आसपास में राजा उदयसिंह ने कि थी जिसकी वजह से इस शहर का नाम उदयपुर रखा गया था.

उदयपुर में घूमने फिरने और हनीमून मनाने के लिए चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर जैसी कई खूबसूरत जगह है.

यदि उदयपुर टूरिस्ट प्लेस कि बात करें तो यहां पर आप लोगों को नगर महल (सिटी प्लेस​), पिछोला झील, ,उदयपुर किला, बाहुबली हिल्स और हल्दीघाटी जैसी कई अच्छी जगह घूमने फिरने के लिए मिलती है.

उदयपुर जाने के बारे में बात करें तो यह भारत के सभी वायू मार्ग​, सड़क मार्ग और रेल मार्ग से जुड़ा हुआ है आप अपने समय और बजट के अनुसार किसी भी मार्ग का चयन कर सकते हैं.

3.जोधपुर
              Jodhpur tourist places 
जोधपुर राजस्थान के न सिर्फ सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले पर्यटक स्थल में शामिल है बल्कि यह राजस्थान का सबसे पूराना शहर भी माना जाता हैं.

जी हां यदि जोधपुर का इतिहास कि बात करें तो आपको बता दें कि जोधपुर कि स्थापना महाराजा राव जोधा द्वारा सन 1450 के आसपास कि थी.

जोधपुर यहां दूर-दूर तक फैले हुए रेगिस्थान​, एतिहासिक इमारतें, मंदिरों और झीलों के लिए बेहद अधिक प्रसिद्ध माना जाता हैं. जोधपुर को Destination Wedding के लिए और Honeymoon के लिए बेहद अधिक पसंद किया जाता हैं.

यदि हम जोधपुर दर्शन कि बात करे तो यहां पर घूमने के लिए आपको जैसलमेर, बाड़मेर और सिरोही जिसी कई बेहतरीन जगह हैं.

वही जोधपुर में कायलाना झील, मंडोर गार्डन, मेहरानगढ़ का किला और उम्मैद भवन पैलेस जैसे कई खूबसूरत पर्यटक स्थल मौजूद हैं.

जोधपुर में एतिहासिक स्थलों के अलावा प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर डेजर्ट नेशनल पार्क भी है यहां कि सबसे पसंदीदा जगहों में शामिल हैं.

आप अपने हनीमून को कुछ खास और अलग बनाना चाहते है तो आपको जोधपुर जरूर जाना चाहिए.उदयपुर से जोधपुर करीब 250 किलोमीटर कि दूरी पर जहां जाने के लिए आपको कार​, बस​, ट्रेन और flight सभी तरह के साधन मिल जाते हैं.

4.अजमेर
            Best tourist places in ajmer
दोस्तों यदि हम राजस्थान में हनीमून पर जाने की जगह की बात करें और अजमेर का नाम न लिया जाए ऐसा नहीं हो सकता है.

अजमेर राजस्थान राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है जहां पर लोग अक्सर छुट्टियां बनाने के लिए व घूमने फिरने के लिए जाना पसंद करते हैं. अजमेर राजस्थान के मध्य में अरावली पर्वत के पहाड़ों पर स्थित एक पहाड़ी क्षेत्र भी माना जाता है जो ऐतिहासिक समय से राजा रजवाड़ों के लिए बेहद प्रसिद्ध रहा है.

हम अजमेर में घूमने फिरने की जगह की बात करें तो यहां पर आप लोगों को पुष्कर, तारागढ़ दुर्ग, अजमेर शरीफ दरगाह, नारेली जैन मंदिर और आना सागर झील जैसी कई खूबसूरत जगह मौजूद है जो अजमेर में पर्यटन के लिए बेहद महत्व रखती है.

पहाड़ी पर बसा होने की वजह से अजमेर में सर्दियों के मौसम में यहां की खूबसूरती देखने लायक रहती है जिसकी वजह से अक्सर अच्छा अजमेर में सर्दियों के दिनों में पर्यटकों की भरमार होती है.

यदि आप अपने हनीमून पर राजस्थान में किसी पहाड़ी क्षेत्र या हिल स्टेशन पर जाना चाहते हैं तो आप लोगों को अजमेर जरूर देना चाहिए.

5.बीकानेर
                       Bikaner lake
जोधपुर से करीब 250 किलोमीटर कि दूरी पर बसा हुआ बीकानेर राजस्थान के सबसे बड़े शहरों में शामिल हैं. बीकानेर राजस्थान के सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले पर्यटक स्थल में से एक हैं.

बीकानेर में प्राचीन काल में कई राजाओं का हुआ करता है जिनकी झलक आज भी यहां पर देखने को मिलती हैं. जी हां बीकानेर में प्राचीन समय के राजाओं के कई एतिहासिक किले और महल देखने को मिलते है जो आज भी बेहद खूबसूरत लगते हैं.

यहां के लोगों में पर्यटकों के प्रति बेहद आदर और सम्मान देखने को मिलता है जो इस जगह को ओर भी यादगार बनाता हैं. बीकानेर के इतिहास कि बात करें तो इसके स्थापना के विषय में ऐसा कहा जाता है कि महाराजा बीकाजी ने अपने चाचा कांधल के साथ मिलकर बीकानेर राज्य कि स्थापना कि थी.

बीकानेर कि भाषा मुख्यरूप से मारवाड़ी है और बीकानेर कि संस्कृति की बात करें तो यहां के पुरूष कोट​, धोती, पगढ़ी, टोपी और स्त्रियां लहंगा व चोली पहनावा पसंद करती हैं.

यहां पर घूमने के लिए आप लोगों को लक्ष्मी निवास महल, जूनागढ़ दुर्ग और प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर कई अच्छी जगह है. इसलिए यदि आप हनीमून पर राजस्थान जाते है तो आपको बीकानेर भी जरूर जाना चाहिए.

6.भरतपुर
               bharatpur national park
हम आप लोगों को राजस्थान में हनीमून पर जाने के लिए जिस खास जगह के बारे में बता रहे है उसके बिना शायद आज का हमारा यह आर्टिकल अधुरा है.

जी हां दरसल अब हम आप लोगों को राजस्थान में हनीमून पर जाने की जगह और एतिहासिक जगह भरतपुर के बारे में बात कर रहे हैं. भरतपुर के इतिहास कि बात करें तो आपको बता दें कि इसकी स्थापना महाराजा सूरजमल के द्वारा साल 1733 के आसपास में गई थी.

वर्तमान में भरतपुर राजस्थान का एक बड़ा जिला होने के साथ एक बड़ा शहर भी है जो अपनी विरासत​, संस्कृति और खूबसूरती के लिए जाना जाता हैं.

यदि हम में भरतपुर टूरिस्ट प्लेस या भरतपुर में घूमने फिरने कि जगह कि बात करें सबसे पहला नाम भरतपुर राष्ट्रीय उद्यान का आता हैं.

भरतपुर राष्ट्रीय उद्यान के अलावा यहां पर घूमने फिरने के लिए आप लोगों को गंगामहारानी मंदिर​, लोहागढ़ दुर्ग और बाँके बिहारी मंदिर जैसी कई अच्छी जगह भी हैं.

सर्दियों के दिनों में यहां के राष्ट्रीय उद्यान और एतिहासिक जगहों पर भ्रामण करने का अपना एक अलग ही अनुभव मिलता हैं.भरतपुर राष्ट्रीय उद्यान में सर्दियों के दिनों में आपको कई देशी और विदेशी प्रजाति के विलुप्त पक्षी भी देखने को मिलते हैं.

जयपुर से भरतपुर सिर्फ 180 किलोमीटर कि दूरी पर है जहां पर जाने के लिए आपको कार​, बस और ट्रेन मिल जाती हैं.

7.कोटा
             best tourist places in kota
राजस्थान राज्य की राजधानी जयपुर से करीब 250 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ कोटा राजस्थान का तीसरा सबसे बड़ा शहर और पर्यटक स्थल की माना जाता है.

हालांकि कोटा न सिर्फ राजस्थान बल्कि पूरे भारत में शिक्षण संस्था के लिए बेहद मशहूर माना जाता है. लेकिन आप लोगों को बता दे कि शिक्षण संस्था के अलावा कोटा जिले में घूमने फिरने के लिए कोई अच्छी जगह मौजूद है जिसके लिए युवा प्रेमी कोटा हनीमून मनाने के लिए भी जाते हैं.

कोटा शहर चंबल नदी के किनारे पर बसा हुआ है जिसकी वजह से यहां की खूबसूरती देखने योग्य रहती है और इसलिए यहां पर हमेशा पर्यटकों की भीड़ भी देखने को मिलती है.

यदि हम कोटा में घूमने फिरने के लिए सबसे अच्छी जगह की बात करें तो यहां पर आप लोगों को चंबल नदी के अलावा जगमंदिर महल, चंबल गार्डन, सरकारी संग्रहालय, दरा वन्य जीव अभ्यारण और देवता जी हवेली जैसी कई खूबसूरत जगह मौजूद है.

कोटा भारत के लगभग सभी बड़े रेलवे स्टेशन और सड़क मार्ग के द्वारा भी जुड़ा हुआ है जिसकी सहायता से आप यहां पर आसानी से पहुंच सकते हैं और अपने हनीमून को बेहद शानदार तरीके से बना सकते हैं.

यदि आप राजस्थान हनीमून मनाने के लिए जाते हैं तो आप लोगों को कोटा भी एक बार जरूर जाना चाहिए.

राजस्थान जाने का अच्छा समय-
यहां पर हम आप लोगों को राजस्थान में हनीमून पर जाने किए लिए सबसे अच्छा समय के बारे में बताते हैं तो आप लोगों को हम यह बता दें कि राजस्थान भारत के सबसे गर्म इलाकों वाले राज्यों में शामिल है.

इसलिए यहां पर गर्मी के मौसम में बेहद अधिक गर्मी का सामना करना पड़ता है और बरसात के दिनों में बारिश भी अधिक देखने को मिलती है. इसलिए आप लोगों को हनीमून के लिए नवंबर से फरवरी के बीच सर्दियों के मौसम में जाना चाहिए.

सर्दियों में यहां का मौसम बेहद खूबसूरत और हल्का होता है.सर्दियों के मौसम में राजस्थान जिला कोहरे और ठंठी कि वजह से बेहद खूबसूरत लगता हैं.

राजस्थान में सर्दियों के मौसम में जयपुर​, उदयपुर​, जोधपुर​, अजमेर और कोटा सभी जगह पर मौजुद एतिहासिक इमारते और वातावरण बेहद मनमोहित लगता हैं. इसलिए आप लोगों को अन्य मौसम कि अपेक्षाकृत सर्दियों के मौसम में भारतीय और विदेशी पर्यटक भी बेहद अधिक तादात में राजस्थान में देखने को मिलते हैं.

इसलिए यदि आप सर्दियों के मौसम में भारत में किसी खूबसूरत जगह पर हनीमून मनाने का सोच रहे है तो आप लोगों को राजस्थान जरूर जाना चाहिए.

Comments

Popular posts from this blog

कैला देवी मंदिर, करौली (Kaila Devi Temple, Karalui )- यहाँ डकैत भी आकर करते है माँ काली की साधना

Kaila Devi Temple Story in Hindi  : यहाँ डकैत भी आकर करते है माँ काली की साधना – कैला देवी मंदिर सवाई माधोपुर के निकट राजस्थान के करौली जिले में स्थित एक प्राचीन मंदिर है। कैला देवी मंदिर में चांदी की च...

चमत्कारिक मेहंदीपुर बालाजी मंदिर- प्रेत-भूत बाधा दूर करने का सबसे प्रसिद्ध और विश्वसनीय स्थान

Mehandipur Balaji Story in Hindi  : यूं तो भारत में हनुमानजी के लाखों मंदिर हैं। हर मंदिर पर भक्तों की भीड़ उमड़ती है, पर राजस्थान के दौसा जिला स्थित घाटा मेंहदीपुर बालाजी की बात ही अलग है। मेंहदीपुर बालाजी को दुष्ट आत्माओं से छुटकारा दिलाने के लिए दिव्य शक्ति से प्रेरित हनुमानजी का बहुत ही शक्तिशाली मंदिर माना जाता है। यहां कई लोगों को जंजीर से बंधा और उल्टे लटके देखा जा सकता है। यह मंदिर और इससे जुड़े चमत्कार देखकर कोई भी हैरान हो सकता है। शाम के समय जब बालाजी की आरती होती है तो भूतप्रेत से पीड़ित लोगों को जूझते देखा जाता है। राजस्थान के दौसा जिले के पास दो पहाडिय़ों के बीच बसा हुआ मेहंदीपुर नामक स्थान है। यह मंदिर जयपुर-बांदीकुई- बस मार्ग पर जयपुर से लगभग 65 किलोमीटर दूर है। दो पहाडिय़ों के बीच की घाटी में स्थित होने के कारण इसे घाटा मेहंदीपुर भी कहते हैं। गीताप्रेस गोरखपुर द्वार प्रकाशित हनुमान अंक के अनुसार यह मंदिर करीब 1 हजार साल पुराना है। यहां पर एक बहुत विशाल चट्टान में हनुमान जी की आकृति स्वयं ही उभर आई थी। इसे ही श्री हनुमान जी का स्वरूप माना जाता है। इनके चरणों में छो...

हरियाणा में ऐतिहासिक जगहों के साथ बेहतरीन पर्यटक स्थल का मजा लें

घूमने के लिए अगर कोई पास की जगह मिल जाए तो बात ही क्या होगी, ऐसे आज हम हरियाणा के पर्यटन स्थलों के बारे में बताएंगे। हरियाणा अपने पर्यटन स्थल के लिए बहुत की लोकप्रिय माना जाता है। खड़ी बोली के साथ वहाँ घूमने के लिए भी बेहतरीन जगहें है। हरियाणा में हास्य कूट-कूट कर भरा हुआ है। हरियाणा को भगवान का घर कह कर भी पुकारते हैं। हरियाणा की जगहों में बहुत से ऐतिहासिक सच जुड़े हुए है जिन्हे जानने में लोगों को बहुत दिलचस्पी होती है। कुरुक्षेत्र- हरियाणा में आप कुरुक्षेत्र घूम सकते हैं। यह एक धार्मिक स्थल है जहाँ महाभारत का युद्ध हुआ था। कहा जाता है कि इस जगह में श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया था। कुरुक्षेत्र की भूमि ऐतिहासिक और धार्मिक दोनों ही दृष्टियों से बेहद महत्व देती है। भारी तादाद में लोग कुरुक्षेत्र में घूमने आते हैं, कुरुक्षेत्र में घूमने की बहुत सी जगहें हैं। यहाँ आप बिरला मंदिर, श्रीकृष्ण म्यूजियम और धरोहर हरियाणा म्यूजियम देख सकते हैं। पंचकुला- हरियाणा में पंचकुला ऐसी जगह है जहाँ सबसे ज्यादा लोग घूमने आते हैं। पंचकुला एक नियोजित शहर और जिला मुख्यालय है जो पंचकुला जिले, हरियाण...