Facebook पर Friend List कैसे छुपाएं (How to Hide Facebook Friend List in Hindi)
दोस्तों हम यहाँ पर Facebook पर Friend लिस्ट को छुपाने के दो तरीके बताने वाले हैं। पहले तरीके में हम अपने Mobile में Facebook Friend List कैसे छुपा सकते हैं इसके बारे में जानेंगे तथा दूसरे तरीके में हम अपने कंप्यूटर में Facebook Friend List कैसे Hide कर सकते हैं इसके बारे में जानेंगे।
इसलिए आपके पास जो भी डिवाइस हैं आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद बहुत ही आसानी से उसमें अपनी फ्रेंड लिस्ट को हाईड कर पाओगे। तो चलिए हमारे पहले तरीके के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
1. Mobile में Facebook Friend List कैसे छुपाएं
फेसबुक पर फ्रेंड लिस्ट छुपाने का तरीका जानने से पहले अगर आपने अपने मोबाइल में Facebook App को Update नहीं किया हैं तो पहले इसे अपडेट कर लें इसके बाद निचे बताये स्टेप को फॉलो करे।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Facebook App ओपन करें और Top Right Corner में दिखाए 3 Line (Menu) के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-2. अब आपके सामने कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, यहाँ पर Settings & Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करके Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-3. अब आपको Account के सेक्शन में Privacy Checkup का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें।
Step-4. Privacy Checkup के ऑप्शन में सबसे पहले Who can see what you share वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-5. अब आपके सामने एक नया विंडो खुलेगा उसमें आपको यहाँ पर क्या-क्या सेटिंग्स मिलेगी वो दिखायेगा, यहाँ पर Continue पर क्लिक करें।
Step-6. अब आपके सामने आपकी Profile Information दिखाई देगी, यहाँ पर Scroll Down करके निचे जाएँ और Friends and Following के सेक्शन में Who can see your friends list on your profile का एक ऑप्शन दिखाई देगा।
Step-7. इसमें Public सलेक्ट होगा इस पर क्लिक करके Only Me सलेक्ट कर लें। इतना करने के बाद Back कर लें।
Congratulations दोस्तों अब Facebook पर आपकी Friend List Hide हो चुकी हैं, अब अगर कोई भी आपकी प्रोफाइल चेक करेगा तो वहां पर उसे आपकी फ्रेंड लिस्ट नहीं दिखाई देगी। सिर्फ आप ही देख सकते हैं की आपके फेसबुक पर कितने फ्रेंड्स हैं।
2. Computer में Facebook पर Friend List कैसे Hide करें
मोबाइल में तो फेसबुक पर फ्रेंड लिस्ट हाईड करना आप सिख गए होंगे, लेकिन अगर आप अपने कंप्यूटर में फ्रेंड लिस्ट हाईड करना चाहते हैं तो कैसे कर सकते हैं उसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जान लेते हैं।
Step-1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर में किसी भी Browser को ओपन करें और Facebook.com वेबसाइट पर जाकर अपने अकाउंट से Login कर लें।
Step-2. इसके बाद अपनी Profile को ओपन करें और Friends के ऑप्शन पर क्लिक करके Find Friends के पास वाले 3 dot (Menu) के ऑप्शन पर क्लिक करके Edit Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-3. अब आपके सामने कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, यहाँ पर सबसे पहले Friend List यानि Who can see your Friends list का ऑप्शन दिखाई देगा जिसके सामने Public सलेक्ट रहेगा उस पर क्लिक करें।
Step-4. अब यहाँ पर आपको Friends, Friends Except…, Specific Friends और Only Me तथा Custome का ऑप्शन दिखाई देगा। यहाँ पर Only Me के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-5. Only Me सलेक्ट करने के बाद इस पॉप-अप ऑप्शन को क्लोज कर दें। बस इतना करते ही आपकी फ्रेंड लिस्ट हाईड हो जाएगी और इसे आपके सिवाय कोई भी नहीं देख पायेगा।
आप चाहे तो इस ऑप्शन को Profile ऑप्शन से Settings में जाकर भी चेंज कर सकते हैं। आपको जहाँ से उचित लगे आप उस तरीके का इस्तेमाल करके बंद करें। लेकिन हमारे हिसाब से यह तरीका हम सब के लिए बहुत ही आसान हैं, इसीलिए हमने इसके बारे में बताया हैं।
Conclusion
दोस्तों उम्मीद करता हूँ Facebook पर Friend List कैसे छुपाएं या Facebook पर Friend List कैसे Hide करें आपको समझ में आ गया होगा, अगर अब भी आपको अपने कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल में फ्रेंड लिस्ट हाईड करने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये।
और जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। जिससे वे भी फेसबुक के इस Privacy या Security फीचर का इस्तेमाल कर सके।
Comments
Post a Comment