Google Pay से पैसे कैसे Transfer करें (How to Transfer Money from Google Pay in Hindi)
दोस्तों गूगल पे की मदद से आप किसी भी दोस्त, परिवार के सदस्य या फिर किसी दुकानदार को कुछ ही पल में पैसे भेज सकते हैं, जिससे आपको किसी भी बैंक या एटीम में जाकर लाइनो में लगकर पैसे निकलवाने की जरुरत नहीं हैं।
और गूगल पे पर आपको पैसे भेजने के अलग-अलग तरीके मिल जाते हैं, जिससे आपको पैसे भेजने में ज्यादा परेशानी भी नहीं होगी। जैसे QR Code स्कैन करके आप Quick पैसे भेज सकते हैं वो भी कुछ ही सेकण्ड्स में, तो चलिए Google Pay से पैसे कैसे भेजें जान लेते हैं।
1. Google Pay से फ़ोन नंबर पर पैसे कैसे भेजें
जब भी हम गूगल पे पर अपना अकाउंट बनाते हैं और अपने बैंक अकाउंट को लिंक करते हैं तो हमारी एक UPI ID बनती हैं जो की हमारे नंबर के साथ लिंक होती हैं, इसलिए हम डायरेक्ट अपने मोबाइल नंबर से पैसे प्राप्त कर सकते हैं और किसी के भी नंबर पर पैसे भेज भी सकते हैं।
और यह सबसे आसान तरीका भी हैं क्योंकि जब भी कोई गूगल पे यूजर किसी को पैसा भेजता हैं तो सबसे पहले वह मोबाइल नंबर वाले ऑप्शन को ही चुनता हैं। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप गूगल पे से मोबाइल नंबर पर पैसे भेजना सिख लेते हैं।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Google pay ओपन करें और होम स्क्रीन पर दिखाए Pay Phone Number के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-2. इसके बाद उस नंबर को डालें जिस पर पैसे भेजने हैं, अब उस यूजर का गूगल पे अकाउंट नाम दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। आप चाहे तो साइड में दिखाए Contact के आइकॉन पर क्लिक करके डायरेक्ट अपनी कांटेक्ट लिस्ट से भी नंबर चुन सकते हो।
Step-3. आपके सामने Pay और Request का ऑप्शन दिखाई देगा, यहाँ पर Pay के बटन पर क्लिक करें।
Step-4. अब आप जितना पैसा भेजना चाहते हैं वो Amount डालें और निचे Right Corner में दिखाए Arrow के बटन पर क्लिक करें।
Step-5. इसके बाद Pay (Amout) के बटन पर क्लिक करें और अपना UPI PIN डाल दें, जिससे आपका पेमेंट सफलतापूर्वक उस व्यक्ति के अकाउंट में चला जायेगा।
तो दोस्तों इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से गूगल पे से किसी के भी फ़ोन नंबर पर पैसे भेज सकते हैं। लेकिन अगर आप किसी के बैंक अकाउंट में पैसे भेजना चाहते हैं तो इसके लिए हमारे दूसरे तरीके को फॉलो करें।
2. Google Pay से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करे
दोस्तों अगर आपको किसी को पैसे भेजने हैं ओर वह व्यक्ति गूगल पे का इस्तेमाल नहीं करता हैं तो आप डायरेक्ट उस व्यक्ति के अकाउंट में पैसे भेज सकते हैं। और इसके लिए आपको सिर्फ निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करना हैं।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Pay ओपन करें और होम स्क्रीन पर दिखाए Bank Transfer के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-2. अब आपको जिस भी अकाउंट में पैसे भेजने हैं उसकी डिटेल डालनी पड़ेगी, जिसे आप निम्न स्टेप के अनुसार भर सकते हैं
- Account Number:- इस बॉक्स में उस व्यक्ति का अकाउंट नंबर डालें।
- Re-enter account number:- यहाँ पर फिर से अकाउंट नंबर डालें।
- IFSC Code:– यहाँ पर उस बैंक का IFSC Code डालें।
- Recipient name:- यहाँ पर Receiver का नाम डाल दें।
- उपरोक्त डिटेल सही से भरने के बाद Confirm पर क्लिक करें।
Step-3. इसके बाद आप जितने पैसे भेजना चाहते हैं वो अमाउंट डालें और निचे दिखाए Arrow पर क्लिक करें और Pay पर क्लीक करके अपना UPI PIN डाल कर पेमेंट कर दें।
दोस्तों इतना करते ही आपके पैसे सफलतापूर्वक उस व्यक्ति के बैंक अकाउंट में चले जायेंगे। इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से किसी के भी अकाउंट में पैसे भेज सकते हैं। अब तक आप गूगल पे से Bank अकाउंट में पैसे कैसे भेजे ये तो जान गए होंगे, अब हम गूगल पे पर यूपीआई आईडी से पैसे कैसे भेजे जान लेते हैं।
3. Google Pay पर UPI ID से पैसे कैसे भेजें
दोस्तों मैंने आपको पहले ही बताया था की जब भी हम गूगल पे पर अकाउंट बनाकर अपना बैंक अकाउंट जोड़ लेते हैं उसके बाद यहाँ पर हमारी UPI ID जनरेट होती हैं, और हम उसकी सहायता से भी अपने गूगल पे पर पैसे भेज और प्राप्त कर सकते हैं। जिसके बारे में अब हम जानने वाले हैं।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल पे को ओपन करें और होम स्क्रीन पर दिखाए Pay UPI ID or number के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-2. इसके बाद उस व्यक्ति की UPI डालें जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं और Continue पर क्लिक करें।
Step-3. अब उस व्यक्ति का गूगल पे अकाउंट नाम दिखाई देगा, जिसे आप पहले सही से कन्फर्म कर लें और Pay पर क्लिक करें।
Step-4. इसके बाद आप जितना अमाउंट भेजना चाहते हैं वो डालें और Pay पर क्लिक करके अपना UPI PIN डालकर पेमेंट कर दें।
इतना करते ही पैसे सफलतापूर्वक उस व्यक्ति के अकाउंट में पहुँच जायेंगे। इस तरीके से आप अपनी यूपीआई आईडी पर पैसे प्राप्त भी कर सकते हैं। गूगल पे में आप अपनी यूपीआई आईडी होम स्क्रीन पर और प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करके देख सकते हैं।
4. Google Pay पर QR Code Scan करके पैसे कैसे भेजें
दोस्तों अगर आप बाजार में किसी शॉप पर पेमेंट करना चाहते हैं तो यह सबसे अच्छा तरीका हैं, इसमें आपको सिर्फ उस शॉप पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करना होता हैं उसके बाद अमाउंट डालकर पे कर दें। इसके लिए निचे बताये स्टेप को सही से फॉलो करें।
- सबसे पहले गूगल पे ऍप को ओपन करें और होम स्क्रीन पर दिखाए Scan any QR Codes के ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब आपके सामने स्कैनर ओपन हो जायेगा इसे QR Code के सामने रखें।
- स्कैन करने के बाद आप जितने पैसे भेजना चाहते हैं वो अमाउंट डालें।
- इसके बाद Pay पर क्लिक करें।
- अब अपना UPI PIN डालकर पेमेंट कर दें।
इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से किसी भी qr कोड को स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं, और गूगल पे में आपको QR Code Profile के ऑप्शन में मिल जायेगा। जहाँ से आप डायरेक्ट गूगल पे पर भी स्कैन कर सकते हैं।
5. Google Pay पर Self Money Transfer कैसे करें
दोस्तों अगर आप गूगल पे के माध्यम से अपने एक बैंक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे भेजना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले अपने दोनों ही अकाउंट को गूगल पे पर ऐड करना होगा उसके बाद निम्न स्टेप को फॉलो करके पैसे भेज सकते हैं।
- सबसे पहले Google Pay ओपन करें और Self Transfer पर क्लिक करें।
- इसके बाद अगर आपने दो अकाउंट ऐड नहीं कर रखें हैं तो Add Account पर क्लिक करके दूसरे अकाउंट को ऐड कर सकते हैं।
- अब select bank account to transfer from में उस अकाउंट को चुनें जिससे पैसे भेजना चाहते हैं।
- और select bank account to transfer to में उस अकाउंट को चुनें जिसमें पैसे प्राप्त करना चाहते हैं।
- इसके बाद Next पर क्लिक करें।
- अब आप जितना अमाउंट Transfer करना चाहते हैं वो डालें और Transfer now पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना UPI PIN डालकर राइट के निशान पर क्लिक करें।
इतना करने के बाद आपने जो अमाउंट डाला वो एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में सफलतापूर्वक ट्रांसफर हो जायेगा। अब आपको समझ में आ गया होगा की एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे कैसे भेजें।
Note:- दोस्तों गूगल पे से किसी को भी पैसे भेजने से पहले अपने मोबाइल में GPS Location को ऑन कर लें। अन्यथा जब आप पेमेंट करते हैं तब इसे ऑन करने का पॉप-अप दिखाई देगा।
गूगल पे से फ़ोन पे कैसे करें
दोस्तों अगर आप गूगल पे के माध्यम से फोनपे यूजर को पैसे भेजना चाहते हैं तो भी बहुत ही आसानी से भेज सकते हैं और इसके लिए आपको दो तरीके मिल जाते हैं।
सबसे पहला तरीका UPI के माध्यम से जिसमें आप उस PhonePe यूजर की UPI ID लेकर अपने गूगल पे से Pay UPI ID और Number वाले ऑप्शन में जाकर यूपीआई आईडी डालकर पेमेंट कर सकते हैं।
और दूसरे तरीके में आप Google Pay से PhonePe का QR Code Scan करके पेमेंट ट्रांसफर कर सकते हैं और हमने ऊपर पोस्ट में दोनों ही तरीको से पैसे ट्रांसफर करने के बारे में बताया हैं। आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके पैसे भेज सकते हैं।
FAQs
Google Pay से एक दिन में कितने पैसे Transfer कर सकते हैं?
Google Pay से आप एक दिन में 1 लाख रुपये तक ट्रांसफर कर सकते हैं और यह आपके बैंक पर निर्भर करता हैं, वही एक दिन में 20 ट्रांज़ैक्शन कर सकते हैं। और एक बार में आप कितने पैसे ट्रांसफर कर पाओगे ये भी आपके बैंक पर निर्भर करता हैं।
क्या Google Pay Safe हैं?
हाँ, गूगल पे बिलकुल सेफ हैं। इसे अमेरिका की मल्टीनेशनल कंपनी गूगल द्वारा बनाया गया हैं और यह Unified Payment Interface के आधार पर काम करता हैं।
Conclusion
दोस्तों उम्मीद करता हूँ अब आप Google Pay से पैसे कैसे Transfer करें या भेजें तथा Google Pay से Bank Transfer कैसे करें के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे। हमने यहाँ पर गूगल पे से पैसे भेजने के सभी तरीको के बारे में विस्तार से बताया हैं।
अगर फिर भी आपको किसी भी तरीके से पैसे भेजने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपकी मदद कर सके। और जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।
Comments
Post a Comment