Skip to main content

Nimbahera Vlog | Nimbahera City | Nimbahera Bike Ride | Nimbahera

 Video Link - https://youtu.be/w1ceklFQhpI Tags - Rajasthan Explore,nimbahera,nimbahera rajasthan,nimbahera vlog,places to visit in rajasthan,rajasthan,rajasthan tour,rajasthan tourism,rajasthan tourist places,rajasthan travel guide,rajasthan trip

Share Market से पैसे कैसे कमाएं जानें 12 Best Tips

Share Market क्या हैं

Share Market से पैसे कैसे कमाएं

शेयर मार्केट को स्टॉक मार्केट या शेयर बाजार के नाम से भी जाना जाता हैं। शेयर बाजार में कंपनियों के शेयर ख़रीदे और बेचे जाते हैं। जब कोई कंपनी अपने बिज़नेस को बढ़ाना चाहे और उसके लिए उसे काफी ज्यादा पैसो की जरुरत होती हैं तो वह शेयर मार्किट में लिस्ट होती हैं।

उसके बाद उस कंपनी के शेयर जारी किये जाते हैं फिर उन शेयर को पब्लिक और म्यूच्यूअल फण्ड तथा Investment Institute द्वारा ख़रीदे जाते हैं जिसके बदले उन्हें कंपनी में हिस्सेदारी मिलती हैं और कंपनी के Profit और Loss के अनुसार Investor का भी फायदा और नुकसान होता हैं।

पहले के समय में शेयर खरीदने और बेचने के लिए Investor को Broker के पास जाना पड़ता था जिससे लोग इसे कम पसंद करते थे लेकिन आज के समय में हम ये सब अपने घर बैठे अपने मोबाइल से कर सकते हैं। और इसके लिए किसी के पास जाने की जरुरत भी नहीं होती हैं। अब आपको What is Share Market in Hindi के बारे में तो समझ में आ गया होगा तो चलिए अब हम Stock Market में पैसे कैसे लगाएं जान लेते हैं।

Share Market में पैसे कैसे लगाएं

दोस्तों Share Market में पैसे लगाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक Demat Account होना जरुरी हैं। जब आप शेयर मार्केट में अपना डीमैट अकाउंट खुलवा लेते हैं उसके बाद यहाँ से आप Stock Exchange के माध्यम से शेयर को खरीद और बेच सकते हैं।

भारत में मुख्य रूप से दो Stock Exchange हैं Bombay Stock Exchange जिसे BSE के नाम से जानते हैं और National Stock Exchange जिसे NSE के नाम से जानते हैं। अगर आप अपना Demat Account खुलवाना चाहते हैं तो आज के समय में कई Broker हैं जो आपके मोबाइल में Demate अकाउंट खोलने की सुविधा देते हैं।

अगर हमारी बात करें तो हमने UPSTOX पर अपना Demat Account खोल रखा हैं और इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान हैं, अगर आप भी इसके माध्यम से अपना डीमैट अकाउंट खोलना चाहते हैं तो निचे दिए लिंक पर क्लिक करके ओपन कर सकते हैं।

अप्सटॉक्स पर अकाउंट बनाने के लिए ऊपर दिए बटन से ऍप को डाउनलोड कर लें इसके बाद यहाँ पर अपना रजिस्ट्रेशन कर लें। और रजिस्ट्रेशन के बाद अगर आपकी सारी डिटेल सही रहती हैं तो 2 से 3 दिन के अंदर आपका

Demat Account ओपन हो जायेगा और आपको E-Mail के जरिये Username और Password मिल जायेगा। जिसकी मदद से आप इस ऍप में लॉगिन कर पाओगे और आप शेयर की खरीद और बिक्री कर पाओगे।

Share Market से पैसे कैसे कमाएं

दोस्तों अब तक आप शेयर बाजार क्या हैं और शेयर बाजार में पैसे कैसे लगाएं के बारे में तो अच्छे से समझ गए होंगे लेकिन अब हम Share Market में पैसे कैसे कमाएं के बारे में जान लेते हैं। क्योंकि शेयर मार्किट में बिना जानकारी के पैसे लगाने से आप यहाँ पर वेल्थ नहीं बना सकते हैं,

वेल्थ बनाने के लिए थोड़ा रिसर्च करके इन्वेस्ट करना पड़ेगा और इसके लिए आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना जरुरी हैं। जिनके बारे में हम आज की इस पोस्ट में जानने वाले हैं।

और अगर आप शेयर मार्केट से अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो यहाँ बताये शेयर मार्केट से पैसे कमाने के टिप्स को फॉलो करना जरुरी हैं। तो चलिए शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाएं विस्तार से जान लेते हैं।

1. शेयर बाजार की जानकारी प्राप्त करें

दोस्तों शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने से पहले आपको इसके बारे में जानकारी होना जरुरी हैं की आखिर Market कैसे काम करता हैं और हमें किस समय इन्वेस्ट करना चाहिए और किस समय पर अपना Profit Book करना चाहीये। क्योंकि स्टॉक मार्किट से Wealth बनाने के लिए Right Time Investmet ही सबसे अच्छा हथियार हैं।

अगर आपको इसके बारे में बिलकुल भी जानकारी नहीं हैं तो आप Youtube का सहारा ले सकते हैं। स्टॉक मार्केट की जानकारी प्राप्त करने के लिए यूट्यूब पर Pranjal Kamra और Asset Yogi बहुत ही अच्छे चैनल हैं। जहाँ से आप शेयर बाजार के बारे में सब कुछ जान सकते हैं।

2. अपने लाभ का लक्ष्य निर्धारित करें

स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट करने से पहले आपको अपना लक्ष्य निर्धारित करना होगा की आपको कम से कम कितना Profit जनरेट करना हैं क्योंकि अगर आपका लक्ष्य शॉर्ट टर्म हैं जैसे Bike या कोई Mobile, Laptop खरीदना तो यह आप काफी कम समय में अर्जित कर सकते हैं।

लेकिन अगर आपका लक्ष्य बड़ा हैं जैसे मकान बनाना या फिर अपने इन्वेस्टमेंट पर रिटायर होना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लम्बे समय तक इन्वेस्ट करना पड़ेगा और इन्वेस्ट भी ज्यादा करना पड़ेगा। इसलिए इन्वेस्ट करने से पहले अपना लक्ष्य अवश्य निर्धारित करें।

3. अपनी कमाई का बजट बनायें

दोस्तों अगर आप अपनी कमाई का बजट बनाकर Spend और Invest नहीं करते हैं तो भले ही आप ज्यादा पैसे कमाते हो लेकिन आपको Wealth बनाने में काफी मुश्किल होगी इसलिए सबसे पहले आप अपनी इनकम का बजट बनायें और हो सके तो 50-30-20 Rule को जरूर Follow करें।

इस रूल के तहत आपको अपनी कमाई का 50 % रुपये अपने जरुरी खर्चे पुरे करने में खर्च करने हैं उसके बाद 30% रुपये अपनी Wants पर लगाने हैं मतलब अपने शौक पुरे करने के लिए और 20% स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट कर सकते हैं।

और ऐसा बजट बनाने के बाद इसे लम्बे समय तक फॉलो करें जिससे आप अपनी कमाई का सिर्फ 20% हिस्सा स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट करके बहुत ही अच्छी वेल्थ बना सकते हैं।

4. Trading और Investment में फर्क समझें

आप शेयर मार्किट में दो तरीको से पैसे कमा सकते हैं पहला Trading और दूसरा Longterm Invest करके। इसलिए सबसे पहले यह तय करें की आपको पैसे कहाँ लगाने हैं क्योंकि Trading करने के लिए आपको इसके बारे में काफी ज्यादा सीखना पड़ेगा।

वही अगर आप Invest करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Stock Analysis करना जरुरी होता हैं जो की आप ऑनलाइन Stock Screener वेबसाइट से कर सकते हैं जो की ट्रेडिंग के बारे में सिखने से आसान हैं। वही Trading में ज्यादा Risk हैं तो Invest करने में ट्रेडिंग के मुकाबले काफी कम रिस्क हैं। और आज की पोस्ट में बताये टिप्स भी इन्वेस्टमेंट के लिए ही हैं।

5. SIP और LUMPSUM में फर्क समझें

दोस्तों आप स्टॉक मार्केट में दो तरह से Invest करके पैसे कमा सकते हैं, पहला SIP फॉर्मेट और दूसरा LUMPSUM Amount इन्वेस्ट कर सकते हैं। अगर आप अपनी सैलरी से हर महीने इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो अपने इन्वेस्टमेंट की SIP सेट कर सकते हैं जिसे Systematic Investment Plan के नाम से भी जाना जाता हैं।

और यदि आपके पास एक अच्छा अमाउंट Invest करने के लिए हैं तो आप अपने सारे पैसे एक साथ इन्वेस्ट कर सकते हैं जिसे Lumpsum investment कहते हैं। लेकिन दोनों ही तरीको से इन्वेस्टमेंट करने के लिए आपको Stock Analysis करना जरुरी हैं।

SIP में आप हर Month Invest करते हैं इसलिए आपका Risk Minimize या Average हो जाता हैं लेकिन Lumpsum इन्वेस्टमेंट से अच्छा Return प्राप्त करने के लिए Right Time पर यानि जब मार्किट Down हो तब इन्वेस्ट करना जरुरी हैं। इसलिए lumpsum इन्वेस्टमेंट में Right Time Investment बहुत ही महत्व रखता हैं।

6. Stock Analysis करके Invest करें

दोस्तों शेयर बाजार में बिना स्टॉक एनालिसिस के इन्वेस्ट करना आँख बंद करके तीर लगाने जैसा हैं जिसमें आपको Risk और Profit का चांस 50% होता हैं लेकिन अगर आप यहाँ से अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो कभी भी बिना स्टॉक एनालिसिस के इन्वेस्ट नहीं करना चाहिए और

हमेशा Fundamentally Strong और कंपनी की भविष्य की स्थिति समझकर ही इन्वेस्ट करें क्योंकि आप इंस्टैंटली किसी भी कंपनी के शेयर से प्रॉफिट नहीं कमा सकते हैं इसके लिए समय लगता हैं। इसलिए हमेशा इन्वेस्ट करने से पहले Stock अनालीज़ जरूर करें। और इसके लिए आप ऑनलाइन स्टॉक स्क्रीनर वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

7. अपना Portfolio Diversify जरूर करें

दोस्तों कभी भी आपको अपना सारा Fund या सारा पैसा एक ही Stock या फिर एक ही Sector के स्टॉक में इन्वेस्ट नहीं करना चाहिए क्योंकि भविष्य में शेयर बाजार में क्या होगा इसका कोई भी अनुमान नहीं लगा सकता हैं और अगर आप अपना सारा फण्ड एक ही सेक्टर में निवेश करते हैं तो इसमें ज्यादा रिस्क होगी।

इसलिए हमेशा अपने Investment को Diversified रखें जिससे अगर कोई सेक्टर या कोई स्टॉक बुरा परफॉर्म करता हैं तो भी आपके पुरे Portfolio पर कोई इफ़ेक्ट ना पड़े। लेकिन जिस शेयर या सेक्टर में आपको ज्यादा प्रॉफिट लगता हैं उसमें थोड़ा ज्यादा इन्वेस्ट कर सकते हैं।

8. Quantity से ज्यादा Quality पर ध्यान दें

कभी भी ज्यादा शेयर खरीदने पर ध्यान ना दें क्योंकि शेयर Market से Wealth बनाने के लिए शेयर की Quantity नहीं Quality जरुरी होती हैं। इसलिये इन्वेस्ट करने से पहले स्टॉक का अच्छे से विश्लेषण करें उसके बाद ही निवेश करें।

कई लोग सोचते हैं की उनके पास किसी भी कंपनी के ज्यादा शेयर होंगे तो उनका फायदा होगा तो ऐसा नहीं हैं क्योंकि कई बार किसी कंपनी के 10 शेयर भी आपको लाखों का फायदा करवा सकते हैं तो कई बार हजारो शेयर भी आपका नुक्सान करवा सकते हैं।

9. हमेशा अपडेटेड रहें

अगर आप एक अच्छे निवेशक बनना चाहते हैं तो आपको हमेशा अपडेटेड रहना जरुरी हैं। क्योंकि किस कंपनी के शेयर कब निचे जाते हैं और कब ऊपर जाते हैं यह कोई तय नहीं होता हैं और अगर आप Lumpsum Invest करते हैं तो आपको मार्केट के डाउन होने का इंतजार करना चाहिए।

और जब भी मार्किट निचे जाये तो आप अपना फण्ड इन्वेस्ट कर दें। जिससे ज्यादा Profit जनरेट करने का चांस रहता हैं। इसलिए हमेशा स्टॉक मार्केट के प्रति अपडेटेड रहें।

10. कभी भी लालच ना करें

आपने लालच बुरी बला हैं इस वाक्य के बारे में तो जरूर सुना होगा और यह Stock Market में भली भाँती काम करती हैं। इसलिए शेयर बाजार में आपको कभी भी बिना सोचे समझे या किसी के बता देने पर इन्वेस्ट नहीं करना हैं। मार्केट हमेशा ऊपर निचे होता रहता हैं और यह मार्केट का स्वाभाव होता हैं।

इसलिए हमेशा जब बाजार निचे हो तभी निवेश करना चाहिए और स्टॉक का विश्लेषण करके ही निवेश करें, क्योंकि कई बार लोग स्टॉक का ग्राफ देखकर निवेश करते हैं अगर किसी Fundamentel Weal Stock की Price बढ़ती जा रही हैं तो वह बहुत ही जल्दी निचे भी आ सकती हैं।

11. कभी भी Panic ना करें

Panic एक ऐसी सिचुएशन होती हैं जो लोगों का काफी ज्यादा नुकसान करवा देती हैं। बाजार ऊपर निचे होता रहता हैं यह किसी के हाथ में नहीं होता हैं लेकिन कई लोग शेयर मार्किट में Panic कर जाते हैं और बाजार निचे जाता हैं तब अपने Quality स्टॉक में लॉस देखकर उन्हें बेच देते हैं।

अगर आपने अच्छी रिसर्च करके इन्वेस्ट किया हैं फिर भी आपकी Holding Loss में जाती हैं तो Panic ना करें और इंतजार करें यह समय के साथ फिर से Recover हो जायेगा। इसलिए हमेशा अपने Portfolio के प्रति Updated जरूर रहें लेकिन Panic करके खुद का लॉस ना करें।

12. Long Time के लिए Invested रहें

दोस्तों भले ही आप ऊपर बताये सारे स्टेप्स को फॉलो करते हैं लेकिन इस स्टेप को फॉलो नहीं करते हैं तो आप शेयर बाजार से अच्छी Wealth नहीं बना पाओगे। हाँ भले ही आप शॉर्ट टर्म में ठीक ठाक Profit जरूर बुक कर पाओगे लेकिन अच्छी वेल्थ बनाने के लिए आपको लॉन्ग टाइम के लिए इनवेस्टेड रहना पड़ेगा।

क्योंकि Share Market में आपको Compounded Return मिलता हैं जो की Long Time में Effective होता हैं। इसलिए शेयर बाजार से अच्छी वेल्थ बनाने के लिए लम्बे समय तक इनवेस्टेड रहना बहुत ही जरुरी हैं। जिससे आप Compounding का फायदा अच्छे से उठा सको।

दोस्तों यह थे शेयर मार्किट से पैसे कमाने के लिए बेस्ट टिप्स जिनको फॉलो करके आप स्टॉक मार्किट से अच्छे पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए अब हम शेयर मार्किट से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के बारे में जान लेते हैं।

FAQs

शेयर कब खरीदना चाहिए?

हमें शेयर तब खरीदना चाहिए जब Market Crash यानि निचे हो, ऐसी स्तिथि में कई लोग डर के मारे अपने शेयर बेच देते हैं लेकिन एक Smart Investor ऐसी स्थिति में क्वालिटी स्टॉक में इन्वेस्ट करता हैं।

शेयर मार्केट में कितने दिनों के लिए पैसा लगा सकते हैं?

यह आप पर निर्भर होता हैं की आपको अपना फण्ड कितने दिनों के लिए इन्वेस्ट करना हैं। यहाँ आप 1 दिन, 1 महीना, 1 साल या फिर 10 साल के लिए भी इन्वेस्ट कर सकते हैं। और जितने ज्यादा टाइम के लिए इन्वेस्ट करेंगे आपका प्रॉफिट भी उतना ही ज्यादा होने की सम्भावना होगी।

अच्छे शेयरों की पहचान कैसे करें

अच्छे शेयरो की पहचान करने के लिए आपको उस कंपनी के बारे में अच्छे से एनालिसिस करना पड़ेगा जिसमें आपको कंपनी का Past Performance और Future Scope के बारे में मुख्य रूप से ध्यान रखना पड़ेगा।

विश्व का सबसे बड़ा शेयर बाजार कौन सा है?

विश्व का सबसे बड़ा शेयर बाजार New York Stock Exchange (NYSE) हैं जो की अमेरिका का शेयर बाजार हैं।

भारत में पहला शेयर बाजार कौन सा है?

भारत में पहला शेयर बाजार Bombay Stock Exchange (BSE) हैं जिसकी स्थापना प्रेमचंद रॉयचंद ने 1875 में की थी।

Conclusion

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Share Market क्या हैं और Share Market से पैसे कैसे कमाएं के बारे में आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा, यहाँ मैंने आपको Stock Market में Invest करके अच्छा Profit कैसे कमाएं या अच्छी Wealth कैसे बनायें के बारे में विस्तार से बताया हैं।

अगर आप Stock Market में Invest करते हैं या भविष्य में इन्वेस्ट करने वाले हैं तो ऊपर बताये Points को जरूर फॉलो करें और अगर आप एक Salaried Person हैं और हर Month Invest करना चाहते हैं तो SIP आपके लिए Best ऑप्शन रहेगा।

या फिर आप हर महीने एक Fix Amount Equity में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं। यह आप पर निर्भर करता हैं की किस तरह से निवेश करना आपके लिए उचित रहेगा।

दोस्तों जानकारी पसंद आई हो तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग Stock Market से पैसे कैसे कमाएं के बारे में जान सके और यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का डाउट या कोई सवाल हैं तो हमें Comment के माध्यम से पूछ सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

फोटो से वशीकरण कैसे करे ? मोबाइल की फोटो से करे किसी को भी अपने वश में

फोटो से वशीकरण का मंत्र के लिए आपको जिसको वश में करना है, उनका कोई अच्छा फोटो और उनका नाम सबसे महत्वपूर्ण है | फोटो से वशीकरण करने के बाद आप अपने नजर में काफी दूर रहने वाले व्यक्ति को वश में कर सकते हो | पावरफुल और फेमस वशीकरण मंत्र जिसके इस्तेमाल से आप किसी भी व्यक्ति का असरदार वशीकरण कर सकते हो | फोटो वशीकरण मंत्र का इस्तेमाल  आमतौर पर लोग किसी व्यक्ति का वशीकरण करने के लिए करते हैं, ज्यादातर लोगों को अलग-अलग प्रकार के वशीकरण मंत्र पता होते हैं | जैसे कि कामदेव वशीकरण मंत्र से आप किसी व्यक्ति को अपनी कामुकता के अधीन कर सकते हो और उस व्यक्ति का वशीकरण कर सकते हो, सूर्य वशीकरण मंत्र का इस्तेमाल करने से आप किसी भी व्यक्ति को प्रभावशाली वशीकरण कर सकते हो , विचित्र वशीकरण मंत्र का इस्तेमाल करने से आप किसी भी व्यक्ति का उसके मनके बावजूद उस व्यक्ति का वशीकरण कर सकते हो, भैरवी हिप्नोटिजम इस वशीकरण मंत्र का इस्तेमाल आप किसी व्यक्ति को अपने वश में करने के लिए और उस व्यक्ति को हिप्नोटाइज यानी कि  सम्मोहित  करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हो | दोस्तों फोटो से वशीकरण करने के लिए आपक

चमत्कारिक मेहंदीपुर बालाजी मंदिर- प्रेत-भूत बाधा दूर करने का सबसे प्रसिद्ध और विश्वसनीय स्थान

Mehandipur Balaji Story in Hindi  : यूं तो भारत में हनुमानजी के लाखों मंदिर हैं। हर मंदिर पर भक्तों की भीड़ उमड़ती है, पर राजस्थान के दौसा जिला स्थित घाटा मेंहदीपुर बालाजी की बात ही अलग है। मेंहदीपुर बालाजी को दुष्ट आत्माओं से छुटकारा दिलाने के लिए दिव्य शक्ति से प्रेरित हनुमानजी का बहुत ही शक्तिशाली मंदिर माना जाता है। यहां कई लोगों को जंजीर से बंधा और उल्टे लटके देखा जा सकता है। यह मंदिर और इससे जुड़े चमत्कार देखकर कोई भी हैरान हो सकता है। शाम के समय जब बालाजी की आरती होती है तो भूतप्रेत से पीड़ित लोगों को जूझते देखा जाता है। राजस्थान के दौसा जिले के पास दो पहाडिय़ों के बीच बसा हुआ मेहंदीपुर नामक स्थान है। यह मंदिर जयपुर-बांदीकुई- बस मार्ग पर जयपुर से लगभग 65 किलोमीटर दूर है। दो पहाडिय़ों के बीच की घाटी में स्थित होने के कारण इसे घाटा मेहंदीपुर भी कहते हैं। गीताप्रेस गोरखपुर द्वार प्रकाशित हनुमान अंक के अनुसार यह मंदिर करीब 1 हजार साल पुराना है। यहां पर एक बहुत विशाल चट्टान में हनुमान जी की आकृति स्वयं ही उभर आई थी। इसे ही श्री हनुमान जी का स्वरूप माना जाता है। इनके चरणों में छोटी स

Nimbahera Vlog | Nimbahera City | Nimbahera Bike Ride | Nimbahera

 Video Link - https://youtu.be/w1ceklFQhpI Tags - Rajasthan Explore,nimbahera,nimbahera rajasthan,nimbahera vlog,places to visit in rajasthan,rajasthan,rajasthan tour,rajasthan tourism,rajasthan tourist places,rajasthan travel guide,rajasthan trip