Youtube Play Buttons कितने तरह के होते हैं? 2023
तो सबसे पहले हम ये जानेंगे की youtube play buttons कितनी तरह के होते हैं?
Youtube play buttons 3 तरह के होते हैं.
- Silver Play Button
- Golden Play Button
- Diamond Play Button
इसके अलावा और Play buttons थें जो की पहले मिलते थे लेकिन अब सिर्फ ये 3 ही buttons मिलते हैं. Silver, Gold & Diamond…
Youtube Play Buttons कब मिलते हैं? और कैसे apply करें?
जब किसी youtube creator के 1 lakh subscribers पुरे हो जाते हैं और उसका youtube channel good standing में होता है यानी की उसके youtube channel पर कोई copyright strike या कोई community guidelines न हो तभी youtube की तरफ से उस creator को youtube play buttons का award दिया जाता है.
> Silver Play Button Youtube तब देता है जब कोई भी Creator 100K Subscribers Complete कर लेता है.
Silver Play Button को लेने के लिए आप को youtube की तरफ से reedem code दिया जाता है या तो आपको youtube को एक mail भेजना पड़ता है की मेरे youtube channel पर 100K Subscribers Complete हो चुके हैं तो आप हमें अपनी तरफ से Youtube award दीजिये.
उसके बाद आपके पास youtube की तरफ से एक mail आता है जिस मे आपको एक reedem code दिया जाता है.
उसके बाद आपको इस website पर जाकर ये code डालना होता है और अपना address डालना होता है और आप अपने Youtube play button पर किया नाम देखना चाहते है वो आपको डालना होता है. और submit कर देना होता है.
उसके बाद वो youtube play button 1 महीने में आपके permanent address यानि जो address आपने apply करते वक़्त डाला था उस address पर भेज दिया जाता है.
> Golden Play Button ये award आपको 1M यानी 10 Lakh Subscribers पुरे करने के बाद दिया जाता है.
जब किसी youtube creator के 10 lakh subscribers पुरे हो जाते हैं और उसका youtube channel good standing में होता है तो youtube की तरफ से उस creator को golden play button का award दिया जाता है.
Golden play button का भी process कुछ इसी तरह है जैसा silver play button का है यानी वही स्टेप्स आपको follow करना है जो हमने silver play button के लिए follow किया था.
> Diamond Play Button ये youtube creator award आपको 10M यानी 1 Crore Subscribers पूरा होने के बाद मिलता है.
जब किसी Youtube creator के 10M यानी 1 Crore Subscribers पुरे हो जाते हैं और उसका youtube channel good standing में होता है तो youtube की तरफ से उस creator को golden play button का award दिया जाता है.
Golden play button का भी process कुछ इसी तरह है जैसा silver play button का है यानी वही स्टेप्स आपको follow करना है जो हमने silver play button के लिए follow किया था.
क्या Youtube Creator Awards असली होते है?
अब बात आती है की कुछ लोगो को लगता है की ये जो youtube creator awards हैं क्या ये असली होते हैं यानी की क्या silver play button चांदी का होता है या golden play button सोने का होता है या फिर diamond play button हीरे का होता है
ये देखने में भले ही आपको Real लगते हैं लेकिन असली नहीं duplicate होते हैं.
Youtube Play Buttons की कीमत क्या है?
अब बात आती है इन youtube creator awards की कीमत क्या है?
वैसे तो ये youtube creator awards कहीं बिकते बही हैं जो इनकी कीमत लगायी जाये. लेकिन फिर भी internet पर जो numbers दिए गए हैं उसके हिसाब से:-
- Silver Play Button Award की जो कीमत है वो $1000 – $2000 के बिच में होती है.
- Golden Play Button Award की कीमत $3000 – $5000 के बिच में होती हैं.
- Diamond Play Button Award की कीमत $7000 – $10,000 के बिच में होती हैं.
क्या Youtube Awards को लेने के लिए fees देनी पड़ती है?
अब बात आती है की क्या इन awards को लेने के लिए fees देनी पड़ती है. तो इसका जवाब है की जब आप अपने award के लिए apply कर देते हैं तो वो by post आपके permanent address पर पहोचा दिया जाता है और आपको इसकी कोई कीमत नहीं देनी पड़ती है.
youtube creator awards कैसे मिलते हैं?
अब बात आती है की ये youtube creator awards आपको कैसे मिलते हैं? तो इसके लिए आपके चैनल पर कोई भी copyright strike या community guidelines strike नहीं होनी चाहिए यानी की आपका youtube channel good standing में होना चाहिए.
क्यूँ की youtube इन awards को देने से पहले आपके channel का review करता है की आपके youtube channel पर कोई दुसरे का video तो नहीं है या आपके channel पर कोई गलत video तो नहीं है.
इसलिए जब भी आप youtube channel बनाये खूब मेहनत करें और अपना खुदकी मेहनत से बना हुवा video upload करें.
ताकि जब आपका youtube channel review किया जाये तो आपका youtube channel youtube creator award के लिए elegible हो.
आपने क्या सिखा?
तो दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना की youtube play button कितने तरह के होते हैं और ये कब और कैसे मिलते हैं. तो उम्मीद तो यही है की ये article आपको जरूर पसंद आया होगा.
अगर पसंद आया है तो निचे Like button है उसे दबा दो और अगर अभी भी आपके मन में youtube play button से related कोई सवाल हो तो आप निचे बेझिझक comment कर के बता सकते हैं.
Comments
Post a Comment