Video Link - https://youtu.be/w1ceklFQhpI Tags - Rajasthan Explore,nimbahera,nimbahera rajasthan,nimbahera vlog,places to visit in rajasthan,rajasthan,rajasthan tour,rajasthan tourism,rajasthan tourist places,rajasthan travel guide,rajasthan trip
चीन में कोरोना की जानकारी को लेकर WHO की ढ़िलाई पर फूटा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का गुस्सा...क्या है हकीकत जाने....?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन पर निशाना साधते हुए ट्रंप ने कहा कि WHO ने कोरोना वायरस संकट पर चीन का बहुत ज्यादा पक्ष लिया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि दुनियाभर में कई लोग WHO के रवैये से नाखुश हैं और यह महसूस करते हैं कि यह बहुत गलत हुआ। ट्रंप ने यह जवाब WHO के चीन के तरफदारी करने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा. ट्रंप का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब WHO के डायरेक्टर टेडरोस अधनोम चीन को लेकर दुनियाभर में कई लोगों के निशाने पर चल रहे हैं। चीन के वुहान में कोरोना वायरस का पहला मामला नवंबर में सामने आया था। तब वुहान के अस्पताल के डॉक्टर ली
वेनलियांग ने पहली बार प्रशासन को इस वायरस के खतरे के बारे में आगाह किया था,लेकिन डॉक्टर ली वेनलियांग को प्रशासन की ओर से धमकाया गया और यहां तक कि उन्हें पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया। मार्च के शुरुआती महीने में ली वेनलियांग की मौत भी हो गई, तब चीन की ओर से दावा किया गया कि डॉक्टर ली की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई थी। हालांकि उनकी मौत को भी लेकर तरह-तरह के दावे किए गए। जनवरी में वुहान शहर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे। तब भी चीन ने हेल्थ इमरजेंसी लगाने से इंकार कर दिया था। चीन में कोरोना के कहर को देखते हुए कई देशों ने वुहान के लिए विमान सेवा रोक दी।
इसके बाद भी चीन ने किसी तरह का लॉकडाउन नहीं किया। 23 जनवरी को चीन ने वुहान को लॉकडाउन किया, तब तब कोरोना
वायरस के संक्रमण में आए 5 लाख लोग वुहान से अलग-अलग देशों की यात्राएं कर चुके थे। कोरोना वायरस के चीन में बढ़ते मामलों के बावजूद विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया। फरवरी बीत गया लेकिन WHO ने चीन को महामारी नहीं माना। मार्च महीने में जाकर WHO ने कोरोना को महामारी घोषित की। सवाल है कि इस दौरान जब कोरोना चीन में और दूसरे देशों में तेज़ी से फैल रहा था, तोWHO ने चीन के खिलाफ किसी तरह का एक्शन क्यों नहीं लिया। अगरWHO वक्त रहते कोरोना
वायरस को महामारी घोषित कर देता और चीन पर एक्शन ले लेता तो कोरोना दुनिया के कई देशों में अपने पांव नहीं पसार पाता। WHO के इसी रवैये को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप सवाल खड़ा कर चुके हैं। ट्रंप ने सीधे-सीधे WHO पर चीन का पक्ष लेने का आरोप जड़ दिया। ट्रंप ने कहा कि दुनियाभर में कई लोग WHO के रवैये से नाखुश हैं और यह महसूस करते हैं कि यह बहुत गलत हुआ।
Comments
Post a Comment