Video Link - https://youtu.be/w1ceklFQhpI Tags - Rajasthan Explore,nimbahera,nimbahera rajasthan,nimbahera vlog,places to visit in rajasthan,rajasthan,rajasthan tour,rajasthan tourism,rajasthan tourist places,rajasthan travel guide,rajasthan trip
जैसा कि आप लोग सभी जानते हैं कि शादी के बाद Honeymoon पर जाना आज के युवा प्रेमियों के लिए बेहद जरूरी हो गया है.क्योंकि जब दो युवा प्रेमी शादी के बंधन में बंधते हैं तब वे एक दूसरे से बेहद अनजान होते हैं और उन्हें एक दूसरे को समझने के लिए कुछ वक्त अकेले साथ रहना बेहद जरूरी होता है. यही वजह है कि आजकल के युवा प्रेमी Honeymoon पर जाना बेहद पसंद करते हैं. इसलिए आज हम आप लोगों को राजस्थान में हनीमून पर जाने की जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जो हनीमून के लिए बेहद पसंदीदा जगह मानी जाती है. 1.जयपुर Jaipur fort दोस्तों यदि हम राजस्थान में हनीमून मनाने के लिए सबसे अधिक पसंद किए जाने वाली सबसे लोकप्रिय और खूबसूरत जगह की बात करें तो सबसे पहला नाम जयपुर का आता है. जयपुर ना सिर्फ राजस्थान की राजधानी है बल्कि राज्य का सबसे बड़ा शहर भी माना जाता है जो कि राजस्थान में पर्यटन और व्यापार के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. यहां पर आप लोगों को इतिहास से जुड़ी कई प्राचीन और अद्भुत इमारतें देखने को मिलती है जिसकी ...